
माफिया घोषित किये जा चुके बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अतीक और उसके करीबियों पर कानून के साथ ही योगी सरकार का भी डंडा चल रहा है, माफिया और उसके गुर्गों की 23 संपत्तियों के कुर्क करने का आदेश जारी होने के अगले दिन ही उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 7 संपत्तियों को भी कुर्क करने की तैयारी शुरु कर दी गई है, डीएम प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने अशरफ की 7 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है, आरोप है कि ये सभी संपत्तियां अपराध से अर्जित किये गये धन से खरीदी गई है, ये संपत्तियां धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में स्थित है।
कुर्क करने की अनुमति
कुछ समय पहले ही पुलिस ने इन संपत्तियों को कुर्क करने की जिलाधिकारी प्रयागराज से अनुमति मांगी थी, इसके बाद डीएम ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत इन संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दे दिया है, ये सातों संपत्तियां करोड़ों की बताई जा रही हैं, इन सातों संपत्तियों को अगले तीन से चार दिनों में जब्त किया जा सकता है, जब्तीकरण की कार्रवाई धूमनगंज थाना पुलिस को करनी होगी, संबंधित थाने के प्रभारी ही इन संपत्तियों के प्रशासक रहेंगे, कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई जाएगी।
बसपा विधायक के हत्या का आरोपी
आपको बता दें कि अशरफ पश्चिमी विधानसभा सीट से साल 2005 में सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बना था, अशरफ चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, प्रयागराज के कई थानों में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं, तीन सालों से फरार चल रहे एक लाख के ईनामी घोषित किये गये अशरफ को 4 जुलाई 2020 में प्रयागराज पुलिस ने उसके ससुराल कौशाम्बी के हटवा से गिरफ्तार किया था, इसके बाद पहले उसे नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था, जहां से सुरक्षा कारणों से उसे बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया था, 4 दिन पहले धूमनगंज पुलिस ने अशरफ को टोयटा कोरोला कार भी उसके बड़े भाई माफिया अतीक अहमद के चुनावी ऑफिस से बरामद कर कुरक करने की कार्रवाई की थी।
बाहुबलियों के खिलाफ मुहिम
आपको बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के माफियाओं और बाहुबलियों की आर्थिक रुप से कमर तोड़ने के लिये मुहिम छेड़ रखी है, इस अभियान के तहत पिछले साल 5 सितंबर से प्रयागराज जिले में भी माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है, जिसके तहत अतीक अहमद की कई आलीशान इमारतों को जमींदोज कर दिया गया, इसके साथ ही करीब आधा दर्ज संपत्तियों को कुर्क तथा जब्त किया गया है, अब तक पीडीए ने प्रयागराज जिले में माफियाओं और बाहुबलियों की 47 अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज करने की कार्रवाई की है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment