भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे जबकि अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों ही टीम टेस्ट की मजबूत टीमें हैं, ऐसे में एक शानदार सीरीज देखने को मिल सकती हैं.
सीरीज से शुरुआत से पहले आज इस लेख में हम भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) विराट कोहली- 235 रन (मुंबई, 2016)
भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अद्भुत रहे हैं ऐसे में उनका इस सूची में होना कोई हैरानी वाली बात नहीं हैं. कोहली ने साल 2016 में मुंबई के मैदान पर सिर्फ 340 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्के की मदद से 235 रनों की पारी खेली थी.
4) ज्योफ बॉयकॉट- 246* रन (लीड्स, 1967)
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. 1967 में लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 550/4d का स्कोर बनाया था. इस दौरान ज्योफ बॉयकॉट ने 555 गेंदों पर 30 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 246 रन बनाएं थे.
जवाब में भारत की पहली पारी महज 164 रनों पर ढेर हो गई थी. फॉलोऑन मिलने बाद भारत की टीम ने दूसरी पारी में कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के 148 रनों की मदद से 510 रन बनाए थे और मेजबान को 125 रनों का लक्ष्य दिया था, जोकि इंग्लैंड के 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
3) एलिस्टर कुक- 294 रन (बर्मिंघम, 2011)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया था. इसी दौरान इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एलिस्टर कुक ने 545 गेंदों पर 33 चौकों की मदद से 294 रनों की यादगार पारी खेली थी. जिसकी मदद इंग्लैंड ने 700 से अधिक स्कोर बनाकर मैच एक पारी से जीता था.
2) करुण नायर- 303* रन (चेन्नई, 2016)
करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंडियन हैं. नायर ने साल 2016 में चेन्नई के मैदान पर सिर्फ 381 गेंदों पर 32 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 303 रनों की पारी खेल थी. इस पारी की बदौलत भारत ने 759/7d का स्कोर बनाकर मैच पारी और 75 रनों से जीता था.
1) ग्राहम गूच- 333 रन (लंदन, 1990)
भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1990 में लंदन के मैदान पर एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था. इस मैच में पहले खेलते हुए मेजबान ने सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच के 333 रनों की मदद से 653/4d का स्कोर बनाया था, इस पारी में गूच ने 43 चौके और 3 छक्के भी जड़े थे.
source- sportsgaliyara.com
No comments:
Post a Comment