बंगाल चुनाव- घंटों मंथन में बना ममता को हराने का प्लान, एक साथ 5 रथयात्राएं!

 

बंगाल चुनाव- घंटों मंथन में बना ममता को हराने का प्लान, एक साथ 5 रथयात्राएं!

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने कमर कस ली है, पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले जनता तक संपर्क करने की कोशिशें शुरु कर दी है, अपने नये अभियान के तहत बीजेपी राज्य में रथयात्राएं निकालेगी, इन रथयात्राओं के जरिये पार्टी राज्य के लोगों को परिवर्तन का संदेश देगी, सूत्रों का दावा है कि बीजेपी प्रदेश में कुल 5 रथयात्रा निकालेगी, जिनसे सभी 294 सीटें कवर करने की कोशिश की जाएगी।

आगे की चर्चा
बताया गया है कि रथयात्राओं की शुरुआत फरवरी से होगी, ये फैसला दिल्ली में शुक्रवार को हुई बीजेपी आलाकमान की बैठक में हुआ, BJP 1मीटिंग में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे, तीनों ने आगे की रणनीति पर चर्चा की, मींटिग करीब तीन घंटे चली।

5 रथ यात्रा
इस बैठक का हिस्सा रहे बीजेपी के एक अंदरुनी सूत्र ने बताया कि बीजेपी बंगाल में फरवरी से 5 रथयात्राएं निकालेगी, इसके जरिये बंगाल की 294 सीटों तक पहुंच बनाई जाएगी, रथयात्राओं का नेतृत्व पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता करेंगे, ये कुछ इस तरह तैयार की जाएगी, कि एक सोमवार को यात्रा शुरु करने वाला नेता पूरे हफ्ते यात्रा से जुड़ा रहेगा, जल्द ही इससे जुड़ी अन्य जानकारियों जैसे रथयात्रा का रुट तथा अन्य चीजों पर चर्चा पूरी होगी।

हर महीने कम से कम दो रैली
मीटिंग में इस बात की भी चर्चा हुई, कि अमित शाह तथा जेपी नड्डा चुनाव तक हर महीने कम से कम दो बार कैडर के साथ चुनावी रैलियों तथा बैठक के लिये बंगाल पहुंचेंगे, अमित शाह इसी महीने 30 और 31 तारीख को बंगाल में पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंच सकते हैं, आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में पीएम मोदी तभी रैली करेंगे, जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा।

0/Post a Comment/Comments