क्रिकेट वर्तमान में दुनिया के सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले खेलों में से एक हैं. फैन्स अपने फेवरेट से जुडी हर छोटी-बड़ी चीजें जानने के इच्छुक होते हैं. भारत में तो क्रिकेट के धर्म की तरह माना जाता हैं.
क्रिकेट के प्रति दीवानगी में कई बार फैन्स मौज मस्ती में कई मजेदार मीम्स भी बनाते हैं. 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार ये खिताब जीता हैं, हालाँकि सोशल पर कुछ फैन्स ने अपने फेवरेट क्रिकेटरों की अजीबोगरीब फोटो शेयर की.
दरअसल का मानना हैं कि अगर 2019 के वर्ल्ड कप के खिलाड़ी अगर 2053 में भी खेले तो वह कैसे दिखाई देंगे. आज इस लेख में हम दुनिया के 20 सबसे चर्चित क्रिकेटरों की 30 साल बाद की फोटो देखेंगे.
1) फाफ डू प्लेसिस

2) जो रूट

3) लसिथ मलिंगा

4) क्रिस गेल

5) विराट कोहली

6) राशिद खान

7) बेन स्टोक्स

8) केन विलियमसन

9) लॉकी फर्ग्यूसन

10) ग्लेन मैक्सवेल

11) मिचेल स्टार्क

12) स्टीव स्मिथ

13) डेविड वॉर्नर

14) आरोन फिंच

15) नाथन लियोन

16) पेट कमिंस

17) मार्कस स्टोइनिस

यह अच्छा था, क्या यह नहीं है? खैर, अगर आप सोच रहे हैं कि हमारी भारतीय क्रिकेट टीम कैसी दिखेगी, तो मुफदाल वोहरा नाम के एक ट्विटर यूजर का जवाब है. उन्होंने कई भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया.
No comments:
Post a Comment