पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं कई ऐस्‍टरॉयड, 3 जनवरी को होगी भयानक खगोलीय घटना

 


साल 2020 में कई खगोलीय घटना हुई है, जिसे देख वैज्ञानिक भी चिंता में आ गए थे लेकिन अब साल 2021 की शुरू हो चुकी है। हर कोई चाहता है कि ये साल काफी अच्छी तरह गुजरे।

लेकिन साल 2021 की शुरुआत के साथ ही वैज्ञानिकों ने एक बहुत बड़ी खगोलीय घटना की चेतावनी दे दी है। नासा के मुताबिक, नए साल की शुरुआत में पृथ्वी की तरफ एक बहुत बड़ा क्षुद्रग्रह आ रह है। यह एक दानवी 220-मीटर का क्षुद्रग्रह है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल 2021 की शुरुआत में ही 3 और नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEOs) पृथ्वी के करीब अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसमें से 15 मीटर का क्षुद्रग्रह 2019 YB4 पृथ्वीन से 6.4 मिलियन किलोमीटर की सुरक्षित दूरी से गुजरेगा।

वहीं, 2 और NEO 15-मीटर 2020 YA1 और 21-मीटर 2020 YP4 भी अगले दिन गुजरेंगे। यह 1.5 और 2.1 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेंगे। इसके अलावा, तीन NEOs गुजरने के बाद एक बड़ा क्षुद्रग्रह 3 जनवरी को पृथ्वी से टकराएगा। यह पृथ्वी के पिछले हिस्से से टकराएगा। इस क्षुद्रग्रह का व्यास 220 मीटर का होगा। इतना ही नहीं, इसकी चौड़ाई गोल्डन गेट ब्रिज की लंबाई जितनी होगी।

बता दें कि साल 2020 का आखिरी ऐस्टिरॉयड 2020 YB4 केवल 36 मीटर व्यास का था।यह क्षुद्रग्रह पृथ्वीे से 6.1 मिलियन किलोमीटर की दूरी से सुबह 6 बजे UTC के तुरंत बाद गुजरा था।

source

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments