2024 के चुनावों में अभी से कांग्रेस को रायबरेली में पछाड़ने के लिए तैयार है बीजेपी

 


2024 लोकसभा चुनाव की राह अभी तीन साल दूर है; लेकिन बीजेपी ने उन चुनावों में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह शून्य कर देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने इसके पीछे अंदरखाने ही सही लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जिम्मेदारी दे दी है। जिसका असर उनके अमेठी के दौरों पर भी दिखता है। रायबरेली के कांग्रेस विधायक तक बीजेपी की बोली बोलते दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी वहां लोगो की मुश्किलों का निस्तारण कर अपने लिए माहौल बना रही है, जिससे अगले लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को या यहां से खड़े होने वाले उनके परिवार के अन्य किसी सदस्य को हराकर कांग्रेस का यूपी से सूपड़ा साफ किया जा सके।

खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को अमेठी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सलोन विधानसभा के एक गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। खास बात ये रही कि स्मृति इस दौरान अपने लिए लगाए गए सोफे पर नहीं बल्कि सामने बैठी महिलाओं के बीच जाना उचित समझा।

उनकी समस्याओं को सुन अधिकारियों से उन्हें हल करने का आदेश भी दिया। स्मृति ईरानी लंबे वक्त से इसी तरह अमेठी में राजनीतिक रूप से काम करती रही है । इसी का उन्हें 2019 में लाभ भी मिला। सलोन एक ऐसी विधानसभा सीट है जिसका कुछ हिस्सा अमेठी से जुड़ा है। ऐसे में स्मृति लगातार रायबरेली के इन इलाकों का दौरा कर रही हैं वहां के लोगों से मिल रही हैं, जो कि उनकी भविष्य की तैयारियों को सुनिश्चित कर रहा है।

उनकी समस्याओं को सुन अधिकारियों से उन्हें हल करने का आदेश भी दिया। स्मृति ईरानी लंबे वक्त से इसी तरह अमेठी में राजनीतिक रूप से काम करती रही है । इसी का उन्हें 2019 में लाभ भी मिला। सलोन एक ऐसी विधानसभा सीट है जिसका कुछ हिस्सा अमेठी से जुड़ा है। ऐसे में स्मृति लगातार रायबरेली के इन इलाकों का दौरा कर रही हैं वहां के लोगों से मिल रही हैं, जो कि उनकी भविष्य की तैयारियों को सुनिश्चित कर रहा है।

source

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments