झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर दो मजदूरों ने राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, दरअसल मजदूरों का कहना है कि कंफर्म सीट होने के बावजूद टीटीई ने उन्हें ट्रेन से ये कहते हुए उतार दिया, कि इस ट्रेन में बैठने की तुम्हारी औकात नहीं है, मजदूरों ने इस बात की शिकायत कोडरमा स्टेशन मास्टर से की, जिसके बाद डीआरएम ने कहा कि जांच के बाद टीटीई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विजयवाड़ा जा रहे थे
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार रामचंद्र तथा अजय यादन नाम के दो मजदूर नईदिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से विजयवाड़ा जा रहे थे, तभी सुबह 5.22 बजे कोडरमा स्टेशन पर टीटीई ने दोनों को ट्रेन से धक्के मार कर बाहर कर दिया, टीटीई ने कहा कि तुम लोग छोटा आदमी हो, तेरी औकात नहीं कि राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेन में चढो, इस ट्रेन में अधिकारी रैंक तथा बड़े लोग सफर करते हैं, चलो उतरो ट्रेन से।
फाइन काट देंगे
टीटीई ने आगे धमकाते हुए कहा कि ज्यादा गाल बजाया और ट्रेन से नहीं उतरे, तो 5000 रुपये का जुर्माना लगा देंगे, जिसके बाद दोनों मजदूरों ने टिकट दिखाते हुए ट्रेन से नहीं उतारने का आग्रह किया, लेकिन टीटीई नहीं माने, जिसके बाद दोनों स्टेशन पर उतर गये, तथा सीधा स्टेशन मास्टर के चैंबर में पहुंचे तथा शिकायत पुस्तिका में पूरी घटना का जिक्र करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई, स्टेशन मास्टर एके सिंह ने कहा कि यात्री की शिकायत वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है।
मजदूरी करते हैं
दोनों मजदूर विजयवाड़ा के नैनूर जा रहे थे, जहां वो पोकलेन ऑपरेटर का काम करते हैं, उन्होने बताया कि ठंड में सफर आसान हो, इसलिये राजधानी एक्सप्रेस में टिकट लिया था, इससे पहले दो बार टिकट बुक कराया था, लेकिन सीट कंफर्म नहीं हुई, तीसरे प्रयास में 16 दिसंबर को राजधानी ट्रेन की बी-6 बोगी में 10 और 15 नंबर की बर्थ कंफर्म हुई, इस मामले पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम तथा सीनियर डीसीएम का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने कहा कि किसी यात्री के साथ ऐसा करना पूरी तरह से गलत है, अगर ऐसा हुआ है, तो मामला गंभीर है, जांच के बाद टीटीई के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment