Vivah Muhurat 2021: नए साल में कम हैं विवाह मुहूर्त, यहां जानें कब-कब बजेगी शहनाई


साल 2020 अब कुछ ही दिनों में जाने वाला है और नया साल 2021 सबके जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीदें लेकर आएगा. हालांकि, 2020 ने सबके जीवन में एक विराम लगा दिया और भागदौड़ भरी जिंदगी से भी राहत मिली. लेकिन कई बुरी यादें भी हैं जो लोग आने वाले साल में ना तो याद करना चाहते है और ना ही 2020 जैसा माहौल देखना चाहते हैं. कोरोना के कारण साल 2020 में कई शुभ मुहूर्त होते हुए भी शादियों की तारीखें टाल दी गई. लेकिन ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, आने वाले साल 2021 में शादी के मुहूर्त कम हैं. तो आइए जानते हैं कि नए साल में शहनाई कब-कब बजेगी और विवाह का मुहूर्त किस तारीख को पड़ेगा.

नए साल में कब-कब बजेगी शहनाई
हिंदू पंचांग के मुताबिक पहले महीने यानि जनवरी में साल का पहला और एक मुहूर्त है जो 18 जनवरी को पड़ेगा. 18 के बाद बृहस्पति और शुक्र ग्रह की वजह से साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे. क्योंकि, 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त है और इस अवधि में शादियां नहीं हो पाएंगी.

कब है दूसरा मुहूर्त
16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त है और इसी दिन से शुक्र तारा अस्त हो जाएगा. जिस कारण शहनाई नहीं बज पाएगी. ये पूरी अवधि 16 फरवरी से लेकर 17 अप्रैल तक रहेगी. साल का दूसरा विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा और देवशयनी एकादशी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे. यानि इस अवधि के दौरान शादियां हो सकती हैं. इस पूरी अवधि में 37 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और 15 नवंबर से 13 दिसंबर तक विवाह के 13 मुहूर्त पड़ेंगे.

वसंत पंचमी में हो सकती है शादी
वसंत पंचमी का दिन शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है और इस दिन भी मांगलिक कार्यों को पूरा किया जा सकता है. साल 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी को पड़ेगी. लेकिन सूर्योदय के साथ शुक्र तारा अस्त हो जाएगा तो इस वजह से शादी का योग वसंत पंचमी के दिन नहीं बन रहा.

साल 2021 के कुल विवाह मुहूर्त और तारीख
साल 2021 में 51 विवाह के शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं. हालांकि साल के पहले महीने में सिर्फ एक मुहूर्त है और इसके बाद सीधा अप्रैल में विवाह का योग बन रहा है. अप्रैल में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 तारीख को विवाह योग, मई माह में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 को विवाह मुहूर्त, जून में 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 में मुहूर्त, जुलाई में 1, 2, 7, 13 और 15 को शुभ मुहूर्त, नवंबर में 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 को विवाह योग और साल के आखिरी महीने यानि दिसंबर में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 तारीख को विवाह का मुहूर्त पड़ेगा.

source

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments