
देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुरुआत की तरह लॉकडाउन (Lockdown) तो नहीं लेकिन सख्ती बरती जा रही है. लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. इस बीच हर किसी की निगाहें वैज्ञानिकों पर टिकी है जो कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) बना रहे हैं. अब जल्द ही कोरोना वैक्सीन भारत में आने वाली है लेकिन लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल हैं. जैसे वैक्सीन की कीमत और वैक्सीन का वितरण कैसे होगा. इसके अलावा देश की जनता जानना चाहती है कि, वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले टीका किसे लगाए जाएगा. तो इन सारे सवालों का जवाब दिया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने.
पीएम मोदी ने वैक्सीन के निर्माण पर बताया कि इस समय 8 संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरणों में हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इन कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन भारत में होगा और इनमें से तीन वैक्सीन भारत की अपनी है जिनका ट्रायल चल रहा है. वैक्सीन पर विशेषज्ञों का मानना है कि देश को अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा कुछ ही सप्ताह में वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी. जिसके बाद टीकाकरण शुरू होगा.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment