भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी पत्नी रीतिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने एक दूसरे के साथ 13 दिसंबर 2015 में शादी की थी, यानि कि आज दोनों की पांचवी शादी की सालगिराह है। रोहित और रीतिका की जोड़ी बेस्ट कपल में से एक है। रोहित और रीतिका की एक प्यारी बेटी भी है जिसका नाम समायरा है। रोहित और रीतिका की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। रोहित और रीतिका पहली बार एक ऐड शूट के दौरान मिले थे। जानकर हैरानी होगी कि पहली बार जब रोहित रीतिका से मिले थे तो वह उन्हें देखकर काफी गुस्सा हुए थे।
रोहित रीतिका को घमंडी समझते थे। उन्हें लगता था कि पता नहीं किस का घमंड है रीतिका को। हालांकि, बाद में दोनों के बीच बातचीत हुई, दोस्ती हुई और फिर शादी कर ली। रोहित ने दो साल पहले अपने एक इंटरव्यू में अपनी रीतिका से पहली मुलाकात के बारे में बताया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि रीतिका को लेकर युवराज सिंह ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी। रोहित ने बताया था, ‘मैं 20 साल का था जब एक शूटिंग के लिए गया था। मेरे साथ सीनियर क्रिकेटर युवराज सिंह और इरफान पठान भी थे।’
रोहित ने बताया था, ‘मैं युवराज सिंह से मिलने गया, क्योंकि सीनियर प्लेयर से पहले मिलना होता है। मैंने युवराज सिंह को हैलो कहा, उस समय रीतिका भी वहां बैठी थी। युवी पा ने बात करने से पहले ही मुझे चेतावनी दे डाली कि ये मेरी बहन है। इसकी तरफ देख भी मत।उस वक्त पूरे शूट में मैं रीतिका को गुस्से से ही देख रहा था। कहा रहा था कि कौन है ये? किस बात का इतना घमंड है? जब मेरा शॉट आ रहा था, उस वक्त मैं काफी नर्वस था। मुझे पता नहीं था कि क्या करना है।’
इसके आगे रोहित ने बताया था, ‘मैं नर्वस था कि पता नहीं शॉट सही होगा या नहीं। बड़ी मुश्किल से एक शॉट कंपलीट हुआ लेकिन डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि माइक बंद था तो कुछ रिकॉर्ड नहीं हो पाया। मुझे फिर से शॉट देना होगा। जब मैं शॉट फिर से देने गया तो रीतिका वहां थी। रीतिका ने प्यार से मुझसे कहा था कि कोई मदद चाहिए तो बताना। वह बातचीत उनकी पहली थी जिसके बाद दोनों दोस्त से क्लोज़ फ्रेंड और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे संग 2015 में शादी रचा ली।’
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment