एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। आज ही के दिन साल 2017 में इटली में इन दोनों ने शादी रचाई थी। अब जल्द ही इनके घर में एक नया मेहमान भी आने वाला है। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की मुलाकात कब कहा और कैसे हुई थी। आज हम आपको सुनाएंगे अनुष्का और विराट कोहली (Virat Kohli) की मुलाकत की दिलचस्प कहानी।
दरअसल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट की मुलाक़ात एक शैंपू के एड की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस समय विराट कोहली (Virat Kohli) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की लंबाई देखकर घबरा गये थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की मुलाकात का किस्सा एक इंटरव्यू में सुनाया था।
उन्होंने बताया कि शूटिंग के सेट पर जब उन्होंने अनुष्का को देखा तो वह बहुत घबरा गये थे और अपनी घबराहट को ख़त्म करने के लिए उन्होंने तुरंत एक जो मारा। वह कहते हैं कि अनुष्का उनसे लंबी थी ऊपर से ऊंची हील पहन रखी थी। इस पर विराट कोहली ने कहा था ‘ ‘और ऊंची हील नहीं मिली ?’
हालांकि उन्होंने यह बात अपनी घबराहट को खत्म करने के लिए कही थी, लेकिन अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस जोक पर हंसी नहीं बल्कि उन्होंने कहा-‘एक्सक्यूज मी।’ विराट कहते हैं कि इतना सुनने के बाद तो और भी अजीब लगने लगा।
इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli)ने अपनी डेट को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि वह दोनों बेहद ट्रेडिशनल तरीके से डेट पर जाते थे। बता दें कि इन दोनों के रिलेशनशिप की खबर किसी को नहीं थी खुद विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्तों को भीं नहीं।
एक बार उनके के दोस्त ने बताया था कि उनके रिलेशनशिप की खबर तब पुख्ता हुई थी जब साल 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये टेस्ट सीरिज में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्टेडियम में नजर आई थी और उस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli)ने शतक जड़ा था और इसके बाद उन्होंने अनुष्का को मैदान से ही फ़्लाइंग किस दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment