कविता कौशिक के साथ बचपन में हुई थी ऐसी घिनौनी हरकत, मां ने भी नहीं किया था भरोसा


बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शो अब काफी दिलचस्प हो गया है। पिछले एपिसोड में इम्यूनिटी स्टोन के लिए सदस्यों को टास्क दिया गया। इस टास्क के माध्यम से इम्यूनिटी स्टोन जीतने वाला सदस्य फिनाले के लिए इम्यून हो सकेगा। इसके लिए सदस्यों को अपनी जिंदगी से जुड़े दुख भरे राज से पर्दा उठाना था। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट ने अपने अपने दुख को साझा किया। इस टास्क को पूरा करने के लिए बिग बॉस की धाकड़ कंटेस्टेंट कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी अपना दुख भरा राज साझा किया। इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आईं। कविता ने अपनी कड़वी सच्चाई का कनफेशन रूम में खुलासा किया।


कविता कौशिक ने बिग बॉस में ऐसा खुलासा किया जिसे सुन सभी हैरान रह गए। कविता कौशिक के उस दर्द को उनकी मां भी नहीं पहचान पाई थी। कविता ने कहा, ‘मैं 11 साल की थी और मेरी मैथ्य बहुत कमजोर थी, मेरे लिए एक ट्यूशन टीचर लगाए गए। उनकी उम्र 65 साल या उससे भी ज्यादा थी। एक दिन शाम को जब वो ट्यूशन पढ़ाने आए तो मम्मी-पापा को किसी काम से बाहर जाना था।’

कविता ने आगे कहा, ‘मम्मी-पापा के जाने के बाद वो जो बुजुर्ग मैथ्स के टीचर थे, उन्होंने मुझसे न सिर्फ अश्लील बातें की, बल्कि मेरा शोषण करने की भी तमाम कोशिश की। इससे पहले की कुछ बहुत ही बुरा होता, मैंने रोना-चींखना शुरू कर दिया और मैंने उन्हें धमकाया कि मैं ये सब अपने मम्मी-पापा को बता दूंगी। इस पर उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारी बात कोई नहीं मानेगा। तुम्हारी मम्मी मुझ पर बहुत विश्वास करती हैं. और ये बोलकर वो चले गए।’

कविता ने कहा,’उसके बाद जब मम्मी-पापा आए तो मैंने मम्मी को ये बताया। तो उन्हें लगा कि मैं मैथ्स पढ़ना नहीं चाहती हूं शायद इसलिए मैं ये कह रही हूं। उन्होंने पूरी तरह मेरी बात का भरोस नहीं किया। उसके बाद मैंने मैथ्स कभी नहीं पढ़ी। क्योंकि मुझे मैथ के हर सवाल में उस बुर्जुग इंसान का चेहरा दिखता था। मुझे हर बुर्जुग इंसान से घृणा हो गई थी। बात ने मुझे बहुत तोड़ा। लेकिन फिर मैंने अपने आप को मजबूत किया।’

source

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीवुडलोचा.कॉम (Bollywoodlocha.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments