नई रणनीति में जुटे नीतीश कुमार, सवर्ण को साधने की कोशिश, पुराना समीकरण बनाने की तैयारी!

 

नई रणनीति में जुटे नीतीश कुमार, सवर्ण को साधने की कोशिश, पुराना समीकरण बनाने की तैयारी!

बिहार चुनाव में जदयू के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने जनाधार को पाने की कोशिश में लगे हुए हैं, सुशासन बाबू की कोशिश है कि जदयू में कुछ ऐसे नेताओं की फौज तैयार की जाए, जो आने वाले समय में जदयू को मजबूती दे सकें, नीतीश लव-कुश समीकरण को मजबूत करने की कोशिश में हैं, तो पार्टी के ही मजबूत स्तंभ माने जाने वाले सवर्ण समुदाय के नेताओं को भी आगे बढाने की तैयारी की जा रही है, खासकर भूमिहार और राजपूत नेताओं का कद बढाने की योजना है, इसके साथ ही दलित तथा अति पिछड़ा के साथ मुस्लिम चेहरे की खोज भी तेज है।

आंकलन में जुटे हैं
पार्टी द्वारा कुछ ऐसे नेताओं के नाम आगे बढाने की कोशिश की जा रही है, जिन पर आने वाले समय में जदयू की बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है, जदयू अभी तक अति पिछड़ा तथा दलित के साथ-साथ सवर्ण और कुशवाहा राजनीति करती आई है, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में जदयू को अपने पुराने समीकरण का जबरदस्त झटका लगा है, नीतीश लगातार समीक्षा बैठक कर चुनावी हार –जीत का आंकलन कर रहे हैं।

परिणाम पर असर
आंकलन में ये बात सामने आई है, कि जदयू में कई जातियों के किसी भी नेता को उभरने का मौका नहीं मिल पाया, जिसका नतीजा चुनाव परिणाम पर पड़ा है, ऐसे नेता जदयू को अपने जाति का भी वोट नहीं दिला सके, जदयू की पूरी कोशिश है कि जातिगत समीकरण के मजूबत नेताओं को जाति के हिसाब से खड़ा किया जाए, ना सिर्फ जिम्मेदारी दी जाए, बल्कि उन्हें लगातार दौरा कर संगठन को मजबूत करने के काम में भी लगाया जाए, पार्टी कुछ नेताओं के ईद-गिर्द ही सिमट कर ना रह जाए, ऐसे कुछ नाम है जदयू नेताओं के जिन पर आने वाले दिनों में पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है, संगठन में भी बड़ा फेर-बदल हो सकता है।

कुशवाहा नेता- संतोष कुशवाहा, सांसद
निरंजन मेहता- विधायक
महाबली सिंह- सांसद
जयंत कुमार –विधायक
रामेश्वर महतो- एमएलसी
मुस्लिम चेहरा- खालिद अनवर
कमर आलम
तनवीर अख्तर
इर्शादुल्लाह
नौशाद आलम
अली अशरफ फातमी
गुलाम रसूल बलियावी
गुलाम गौस

राजपूत चेहरा- नरेन्द्र सिंह- जो जल्द ही नीतीश की पार्टी में शामिल हो सकते हैं
संजय सिंह
लेसी सिंह
जय कुमार सिंह
रिंकू सिंह
अशोक सिंह
अति पिछड़ा- चंदेश्वर चंद्रवंशी
मदन सहनी
बीमा भारती
शीला मंडल, मंत्री
आरपी मंडल- सांसद
भीष्म सहनी
अरविंद निषाद
लक्ष्मेश्वर राय
दलित- महेश्वर हजारी
सुनील कुमार
अशोक चौधरी
शशिभूषण हजारी
रत्नेश सदा
ललन पासवान
मनीष कुमार
आलोक सुमन
भूमिहार
नीरज कुमार
ललन सिंह
विजय चौधरी
शालिनी मिश्रा
कुर्मी- आरसीपी सिंह
श्रवण कुमार
रविन्द्र सिंह
कौशलेंद्र कुमार
यादव- निखिल मंडल
अनिरुद्ध यादव
विनोद यादव
ब्राह्मण- अजय चौधरी विधायक
वैश्य- सुनील कुमार पिंटू
ललन सर्राफ।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments