यहां कौड़ियों के भाव मिल रहा लाखों का सोना, लेकिन करना होगा पहले ये छोटा-सा काम

 

सोना..एक ऐसा आभूषण जो सौंदर्यता के साथ-साथ शानो शौकत की भी पहचान दिलाता है, मगर अफसोस आसमान छूती इनकी कीमतों के आगे हमारी जमापूंजी की गुल्लक इस कदर बौनी हो जाती है कि इसे खऱीदने का हमारा ख्वाब महज ख्वाब बनकर ही रह जाता है, लेकेिन अब आपके इस ख्वाब को हकीकत में तब्दील करने के लिए  मुथुट मिनी फाइनेंसर्स कंपनी खुद आपके लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आया है.. इसलिए..अब आप..बिल्कुल भी देरी न करते हुए फौरन इस ऑफर का लुत्फ उठाइए। थोड़ृा जल्दी कीजिए…चूंकि आपके पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए महज 23 दिसंबर तक का ही वक्त है। 

यकीन मानिए..  मुथुट फाइनेंस अपने इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बेशकीमती सोना कौड़ियों के भाव बेच रहा हैं, लिहाजा अगर आप इस ऑफर फायदा उठाना चाहते हैंं तो फौरन जल्दी करिए और बेशकीमती आभूषण महज चंद कीमतों की अदायगी से अपने घर में लाकर उसकी शानो शौकत में चार-चांद लगवाइए।

आखिर इतना सस्ता सोना कैसे?
…तो यहां हम आपको बताते चले कि मुथुट फाइनेंस कंपनी अपने रखे गिरवी सोने की नीलामी करने जा रही है। यह गिरवी रखा हुआ सोना उन सभी लोगों का है, जिन्होंने इसे गिरवी रखवाकर लोन लिया हुआ है, मगर अब पिछले एक साल से कई नोटिस जारी करने के बावजूद भी अपना ईएमआई जमा नहीं करवाया है। अब कंपनी ऐसे सभी ग्राहकों का सोना नीलाम करने जा रही है, लिहाजा अगर आप शादियों के सीजने में सस्ते कीमतों में सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका रहेगा।

कुछ जूरूरी बातें.. जिन्हें जानना हैं जरूरी
इसके साथ ही हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं,  जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।  नीलामी की तारीख 23 दिसंबर है,  लेकिन अगर कोई नीलामी की तारीख से पहले अपना सोना छुड़वा कर ला सकता है, मगर कंपनी अब इन गिरवी रखे सोने का नीलामी करने जा रही है। इस बात की जानकारी ग्राहकों  दी जा चुकी है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, अगर कोई ग्राहक अपना सोना गिरवी रखकर गत वर्ष तक ईएमआई की अदायगी नहीं करता है तो फिर  कंपनी को उस गिरवी रखे सोने  की निलामी करने का अधिकार है।

सोना खऱीदने के लिए करना होगा ये काम
… तो वहीं अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना चुके हैं तो फिर आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। जिसके उपरांत आप बेहद कम कीमतों में बेशकीमतों सोना प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए सर्वप्रथम आपको पैन कार्ड, जीएसटी सर्टिफिकेट या अन्य पहचान पत्र कंपनी मांगेगी। इसके अलावा नीलामी से पहले आपको कंपनी द्वारा तय रकम जमा कराने होंगे, ये रकम रिफंडेबल होंगे । ऐसा करके आप बेहद कम दामों में सोना खरीद सकते हैं।

यहां होगी नीलामी
साउथ बेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन
तारीख 23-12- 2020
प्लेस –मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लि. दुकान नंबर 130/1, जनकपुरी डी ब्लॉक, नईदिल्ली -110046
ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन
तारीख 23-12-2020
प्लेस- मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लि. शॉप नंबर ई-23, एफ-1, फर्स्ट फ्लोर, दिलशाद कॉलोनी, नई दिल्ली- 110095
बेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन
तारीख – 23-12-2020
प्लेश – मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लि., ग्राउंड फ्लोर बी-34, खेसरा नंबर 74/19, नियर- उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली- 110059

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments