सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी टूटी, जानें क्या है आज की कीमत

 

gold and silver

दुनियाभर में सोने के दाम में बड़ी तेजी से बदलाव हो रहा है। कोरोना काल में सोने और चांदी की कीमतों ने बड़ी तेजी से आसमाम को छूआ है लेकिन अब धीरे-धीरे यही कीमत नीचे भी आ रही है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। सोमवार को बाजार में कमजोर वैश्विक संकेत देखे गए। जिसकी वजह से सोने और चांदी के दाम में गिरावट नजर आई। एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली मे सोने की कीमत में 142 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। जिसके बाद प्रति 10 ग्राम सोने के दाम 47,483 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले सत्र में सोने की कीमत 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। वहीं, चांदी 701 रुपये की गिरावट के साथ 57,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 58,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटी में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘वैक्सीन को लेकर उम्मीद को मजबूती मिलने से निवेशकों ने अधीक जोखिम वाली संपत्ति में निवेश की धारणा बनाई है। जिसका असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा। सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।’ वहीं, वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजार में सोना 1,781.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 22.29 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला।

वायदा बाजार में सोने की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम सात बजकर 30 मिनट पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 405 रुपये यानी 0.84 फीसदी की गिरावट हुई है। जिसके बाद सोने का भाव 47,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। इसी तरह फरवरी, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 374 रुपये यानी 0.78 फीसद की भाव कमी के साथ 47,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। चार दिसंबर, 2020 को कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 1.46 फीसद की गिरावट के साथ 58,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,004 रुपये यानी 1.67 फीसद की भाव कमी के साथ 59,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।


आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments