किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कई का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

 

किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कई का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

भारतीय रेलवे की ओर से नए कृषि कानून के विरोध में चले रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है । काफी संख्‍या में ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है । ऐसे में अगर आपके इन दिनों यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो एक नजर इस लिस्‍ट पर जरूर डाल लें ।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जाता है, वो आधे रास्ते में ही टर्मिनेट कर दी जाती हैं । इसके बाद वो उसी जगह से फिर शुरू होती हैं । आपको बता दें, रेलवे ने अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 09613 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को रद्द कर दी है । वहीं, अमृतसर से अजमेर लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 09612 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 9 दिसंबर को भी  रद्द रहेगी । रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि डिब्रूगढ़ से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 05211 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को तो अमृतसर से डिब्रुगढ़ लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 05212 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को रद्द रहेगी । वहीं, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को डायवर्ट कर दी गई है । ये ट्रेनें अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी ।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
इसके अलावा आगे कुछ ट्रेनों की डीटेल है जो कि आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं ।
नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
10 दिसंबर को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) नई दिल्ली से ही शुरू होगी ।
बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी ।
अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही शुरू होगी ।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी ।

अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन 9 दिंसबर को अंबाला से ही शुरू होगी ।
कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी ।
अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी ।
कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी ।
अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी ।
डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी ।
अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05934) स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर को रद्द रहेगी ।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments