नया साल आने वाला है, अगर इस खास मौके पर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो महिन्द्रा की एक्सयूवी 300 कार ले सकते हैं, इसे आप 99 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं, इस कार के बेस मॉडल (डब्लयू 4 डीजल) की कीमत 8.69 लाख (एक्स शोरुम प्राइस, नईदिल्ली) है, आप इस कार को लोन पर लेकर हर महीने किस्त चुका सकते हैं, कार लोन आपकी खरीददारी को आसान बना देते है, बैंक आपसे लोन के बदले ब्याज वसूल करेगा, कार लोन आमतौर पर 1 से 5 साल के लिये मिलते हैं, लेकिन कुछ बैंक सात साल तक के लिये भी लोन अप्रूव करते हैं।
99 हजार डाउनपेमेंट
अगर आप महिन्द्रा की एक्सयूवी 300 कार 5 साल के लोन पर लेते हैं, तो आपको 99 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद 8,95,783 (इंश्योरेंस और बाकी चीजें जोड़कर) रुपये का लोन लेना होगा, इस पर आपको 9.8 फीसदी ब्याज लगेगा, 5 साल के दौरान आपको कुल 11,36,700 रुपये भरने होंगे, यानी ब्याज के रुप में आपको 2,40,917 रुपये देने होंगे, इन 5 साल के दौरान आपको प्रति माह 18,945 रुपये का ईएमआई का भुगतान करना होगा।
6 साल के लिये लोन
वहीं अगर आपका बजट कम है, लेकिन आप इसी कार को खरीदना चाहते हैं, ईएमआई का बोझ थोड़ा और हल्का हो जाए, इसके लिये आप 6 साल के लिये भी लोन ले सकते हैं, इस दौरान आपको 99 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद 8,95,783 रुपये का लोन लेना होगा।
कितनी ईएमआई
इस ब्याज पर आपको .8 फीसदी का ब्याज लगेगा, 6 साल के दौरान आपको कुल 11,88,360 रुपये भरने होंगे, यानी ब्याज के रुप में आपको 2,92,577 रुपये देने होंगे, इन 6 सालों के दौरान आपको प्रति माह 16,505 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment