कोहरे की वजह से रद्द हुई कई ट्रेनें, 8 के समय में हुआ बड़ा बदलाव, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

 

train winter

कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर भारतीय रेलवे पर देखने को मिला। एक तरफ कुछ समय के लिए रेलवे की सेवा को बंद कर दिया गया। तो वहीं, लॉकडाउन खुलने के साथ रेलवे की सेवा को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। लेकिन अब ठंड की मार भी रेलवे पर पड़ रही है। सर्दी के मौसम में कोहरा काफी ज्यादा बढ़ने लगा है। जिस वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर देखने को मिल रहा है। बढ़ते कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों के समय को बदल दिया गया है। रेलवे ने ये व्यवस्था 31 जनवरी तक लागू की है। ऐसे में अगर आप इन दिनों यात्रा करने वाले है। तो रेलवे के बदले पूरे सिस्टम को जान लें।

ये ट्रेनें हुई रद्द
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 24, 27 और जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी। इसी बीच कोहरे की वजह से कई ट्रेन रद्द हुई है। जिसमें उत्तर प्रदेश की ट्रेन शामिल है।

कोहरे की वजह से गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कैंसिल रहेगी। इसके साथ ही रामबाग से कानपुर अनवरगंज की ट्रेन भी रद्द रहेगी। वहीं, कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। इस ट्रेन का परिचालन 16 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक बंद होगा।

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेने भी चलाई है। ये स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर, 2020 तक चलेगी। यात्रियों के लिए 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू हुई है। ये ट्रेन 17 दिसंबर से हर गुरुवार शाम 7 बजकर 55 मिनट पर डिब्रूगढ़ से रवाना होगी।

02504 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी।

05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन बदल दिया गया है। रेलवे ने टर्निमल स्टेशन को डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया कर दिया है।

05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से हर मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से चलेगी। ये ट्रेन 9 बजे रवाना होगी।

05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से हर शुक्रवार अमृतसर से रवाना होगी। इस दौरान ट्रेन दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग 18 दिसंबर से हावड़ा से प्रतिदिन शाम 8 बजे प्रस्थान करेगी।

02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन दोपहर 3.40 बजे चलेगी।

05909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ रोजाना 10 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से रवाना होगी।

05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अब लालगढ़ से 19.50 बजे खुलेगी।

किसान आंदोलन के कारण रद्द हुई ये ट्रेनें
बता दें कि सरकार द्वारा लागू किए किसान कानून से किसान काफी ज्यादा नाराज है। ऐसे में किसान लगभग 19 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आदोंलन कर रहे है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान इस आंदोलन में शामिल हुए है। किसानों के आंदोलन की वजह से भी भारतीय रेलवे को परेशानी का सामना हुआ है। जिस वजह से ट्रेनें रद्द हुई है। किसान आंदोलन की वजह से पंजाब की ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन संख्या 05212) को रद्द कर दिया है। ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को रवाना होने वाली थी। इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन संख्या 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन संख्या 04651) को रद्द किया गया है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments