अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो टाटा आपको शानदार ऑफर दे रहा है, टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक कार टियागो पर कंपनी अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है, अब आप सिर्फ 52 हजार रुपये में ये गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं, युवाओं के बीच ये कार काफी पॉपुलर है, टाटा ने हाल ही में टियागो, टाइगर, नेक्सॉन, एल्टरॉज तथा हेरियर जैसी धांसू कारें लांच की है।
कितने में खरीद सकते हैं कार
आपको बता दें कि आप 52 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर गाड़ी खरीद सकते हैं, अगर आप टाटा टियागो की मैन्युअल कार का बेस मॉडल (एक्सई, पेट्रोल) खरीदते हैं, तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरुम प्राइस 4,70,000 रुपये है, आपको बता दें कि ये 5 सीटर कार है, इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर बीएस 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है।
5 साल के लिये लोन
अगर आप इस कार ये मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको 52 हजार रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी, इतनी पेमेंट देकर आप ये कार अपने घर ले जा सकते हैं, इस कार पर आपको कुल 5 साल के लिये लोन लेना होगा। आपको बता दें कि लोन की अमाउंट 4,69,239 रुपये होगी, इसके लिये आपको प्रति माह 9,924 रुपये देनी होगी, इस दौरान आपको कुल 1,26,201 रुपये देने होंगे, इसके अलावा लोन पर 9.8 फीसदी ब्याज दर लगेगा।
6-7 साल के लिये भी लोन
आपको बता दें कि अगर आप 6 साल के लिये लोन चाहते हैं तो आपको ब्याज के रुप में 1,53,273 रुपये चुकाने होंगे, जिसमें आपकी प्रति माह ईएमआई करीब 8686 रुपये की बनेगी, वहीं अगर आप 7 साल के लिये लोन लेते हैं, तो आपको 1,81,089 रुपये आपको ब्याज के रुप में देने होंगे, वहीं इसमें आपकी प्रति माह ईएमआई करीब 7742 रुपये की बनेगी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment