सिर्फ 5वीं तक पढाई, 1500 लेकर भारत आये, इतनी संपत्ति छोड़ गये धर्मपाल गुलाटी!

सिर्फ 5वीं तक पढाई, 1500 लेकर भारत आये, इतनी संपत्ति छोड़ गये धर्मपाल गुलाटी!

 एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया, पिछले दिनों वो कोरोना संक्रमित हो गये थे, हालांकि बताया जा रहा है कि उनका धन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था, उन्होने सिर्फ पांचवीं तक पढाई की, 1947 में देश विभाजन के समय भारत आ गये, भारत आने के समय उनके पास सिर्फ 1500 रुपये थे, उन्होने परिवार के गुजारा के लिये तांगा भी चलाया, फिर उन्होने दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली।

सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में गुलाटी भारत के सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले एफएमसीजी सीईओ थे, तब उनकी सैलरी 21 करोड़ रुपये सलाना थी, इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में एमडीएच का नेट प्रॉफिट 213 करोड़ रुपये थे, जबकि वित्त वर्ष में कुल राजस्व 924 करोड़ रुपये थी, कंपनी में गुलाटी की 80 फीसदी हिस्सेदारी थी।

कल्याणकारी कामों में आगे
एक बार महाशय धर्मपाल गुलाटी ये कह चुके हैं, कि सस्ती कीमत पर बिकने वाले उत्पाद की गुणवत्ता में ईमानदार होना ही उनकी प्रेरणा है, वो 98 साल के होने के बाद भी रिटायर नहीं हुए थे, वो इस उम्र में भी अपने बिजनेस के सभी फैसले लेते थे, वो कल्याणकारी कार्य में सबसे आगे रहे, उनका महाशय चुन्नी लाल चैरिटेबल ट्रस्ट 250 बेड का एक अस्पताल चलाता है, जो झुग्गी बस्ती वाले लोगों के लिये एक मोबाइल अस्पताल है, इसके साथ ही ये ट्रस्ट 20 स्कूल भी चलाता है।

80 फीसदी बाजार पर कब्जा
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एमडीएच के पास दुनियाभर में उपभोक्ताओं की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये डिजाइन किये गये 150 से अधिक पैकेजों में 62 उत्पादों की रेंज उपलब्ध है, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक गुलाटी अपनी सैलरी का 90 फीसदी हिस्सा दान कर देते थे, MDh 2फिलहाल एमडीएच कंपनी 1500 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा की है, इस ग्रुप के पास 15 फैक्ट्रियां और 1000 डीलर है, ऐसा कहा जाता है कि उत्तर भारत के 80 फीसदी बाजार पर इस कंपनी का ही कब्जा है, महाशय गुलाटी को अपने विज्ञापनों में देखा जाता है, वो कंपनी का विज्ञापन खुद ही करते हैं, जिसकी वजह से दुनिये के सबसे ज्यादा उम्र वाले एड स्टार तक उन्हें कहा जाता है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments