कोरोना काल में सोने के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि सोना अपनी सर्वोच्च कीमत पर था लेकिन अब धीरे-धीरे सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले हफ्ते से लगातार सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी सोने की कीमतों पर यही असर देखने को मिला। तो वहीं, चांदी की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिले। तो आइए अब आपके देशभर में चल रही आज की सोने और चांदी की कीमतों के बारे में जानकारी देते है।
सोमवार को दिल्ली 24 कैरेट सोने का दाम 52,550 प्रति 10 ग्राम रहा। तो वहीं, 22 कैरेट सोने का दाम 48,170 प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 48,260 रुपये पर मिल रहा है लेकिन 24 कैरेट सोने की कीमत 49,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चैन्नई में 22 कैरेट का गोल्ड प्राइज 46,590 रुपये है। 24 कैरेट सोने का भाव 50,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह कोलकाता में भी सोने के दाम में गिरावट दर्ज हुई है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 48,840 रुपये 10 ग्राम है। तो 24 कैरेट सोने का भाव 51,540 प्रति 10 ग्राम है। बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 247 रुपये की बढ़ा के साथ 49,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। शुक्रवार को एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 205 रुपये की बढ़त के साथ 63,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले चांदी के भाव में सोमवार यानी की 7 दिसंबर को एमसीएक्स पर 63,643 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। जबकि पिछले सत्र 63,813 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस तरह से चांदी के भाव से बीते हफ्ते में मात्र 78 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई। जो अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। बता दे कि 10 अगस्त 2020 में चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा ऊछाल देखा गया था। इस सत्र में मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 79,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह चांदी की मौजूदा कीमतें अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 15,412 रुपये टूट चुकी हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment