सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी में आई गिरावट, जानिए 24 कैरेट वाले गोल्ड के ताजा रेट


साल 2020 खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं और हर कोई नए साल (New Year 2021) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस दौरान सर्राफा बाजार में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Price) में शुरुआत में तो तेजी देखी गई लेकिन शाम होते-होते रेट गिर गिए. इस कारण सोने का फरवरी वायदा दाम MCX पर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. लेकिन सोना 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एक तरह से देखा जाए तो पूरे दिन सोने की कीमत 300 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक छोटे से दायरे में घूमती रही. वहीं गुरुवार को तो एमसीएक्स पर सोने फरवरी के वायदा दाम शांत है और किसी तरह की हलचल देखने को नहीं मिल रही है.

क्या हैं आज के दाम
MCX पर 31 दिसंबर, गुरुवार के वायदा दाम शांत है और हल्के उतार-चढ़ाव के बीच 50,000 के ऊपर बना हुआ है. वहीं चांदी की शुरुआत बुधवार को अच्छी थी और 900 रुपये की तेजी के साथ 69,000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद चांदी 470 रुपये मजबूत होकर 68600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

जबकि, आज चांदी के मार्च वायदा दामों में 170 रुपये की गिरावट आई है जिससे चांदी 68445 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. चांदी की शुरुआत इन दो दिनों में हल्की हो रही है लेकिन धीरे-धीरे बढ़ने की वजह से चांदी के भाव 69,000 रुपये पार करने की कोशिशों में हैं. पर आज आई चांदी में गिरावट के बाद माना जा रहा है कि, इतनी जल्दी चांदी 69,000 रुपये का भाव पार नहीं कर पाएगा.

तो चलिए अब एक नजर डालते हैं देश के चार महानगर मेट्रो शहरों पर और जानते हैं Goodreturns.in के मुताबिक इन चार मेट्रो शहरों में 24 कैरेट वाले सोने का क्या भाव चल रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 10 ग्राम सोने का रेट क्रमशः- 53,310 रुपये, 49940 रुपये, 52,160 रुपये, 51,430 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं इन चार शहरों में 1 किलो चांदी 68400 रुपये, 68400 रुपये, 68400 रुपये, 72200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कारोबार कर रही है.

source

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments