
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारु टीम के कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना सकी, जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढत बना ली है, भारत ने पहला मुकाबला 11 रनों से जीता था, अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच मंगलवार 8 दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा।
पांड्या-अय्यर की दमदार बल्लेबाज
कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया के जीत की उम्मीदें फीकी पड़ती दिख रही थी,

लेकिन हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेल टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया, तो श्रेयस अय्यर ने भी 5 गेंदों में 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
धवन ने जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया के लिये पारी की शुरुआत करने वाले शिखर धवन ने 36 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली,

एडम जंपा की गेंद पर शिखर धवन आउट हुए, इससे पहले स्वीप्सन ने एंड्यू टाय की गेंद पर केएल राहुल का कैच लपका था, राहुल ने 22 गेंदों में 30 रन बनाये थे।
वनडे सीरीज में हार
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हार के साथ की थी, लगातार दो वनडे गंवाने के बाद टीमं इंडिया ने वापसी की है,

तीसरे वनडे में जीत के बाद अब विराट कोहली की टीम ने लगातार दो टी-20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment