RBI ने रुपए के लेन-देन को लेकर बदले अपने नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा ये असर

 

नई दिल्ली। एक दिसम्बर से बैंक से सम्बंधित नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को लेकर नियमों में बदलाव किये हैं। अब RTGS की सुविधा 24 घंटे रहेगी। अब तक RTGS की सर्विस 24 घंटे काम नहीं करती थी। RBI के इस नए फैसले के बाद कारोबारियों और बड़ी ट्रांजेक्शन या फंड ट्रांसफर करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। अब तक RTGS सर्विस सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7:55 बजे तक मिलती थी, लेकिन एक दिसंबर से ये सुविधा ग्राहकों को 24 घंटे मिलेगी।

India reassures public sector banks of capital support: Report

RBI ने पिछली मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की हुई बैठक के बाद समीक्षा के दौरान कहा था कि, भारत, अब उन गिने चुने देशों में शामिल होगा, जहां सातों दिन, 24 घंटे और 12 महीने बड़ी राशि के भुगतान तुरंत करने की प्रणाली होगी। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) एक फंड ट्रांसफर करने की सबसे तेज प्रक्रिया है, इसके तहत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में तुरंत रुपए स्थानांतरण (Transfer) होते हैं।

New RTGS rules: Here are five things to know

RTGS में कम से कम दो लाख रुपए तक फंड ट्रासफर कर सकते हैं, वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इस सेवा के तहत तुरंत राशि दूसरे खाते में क्रेडिट होती है। RTGS करने का सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक कोई चार्ज नहीं लगता, ये बिल्कुल मुफ्त है। वहीं 11 बजे से लेकर 2 बजे तक RTGS करने दो रुपए और शाम छह बजे के बाद RTGS करने पर 10 रुपए चार्ज लगता है।

To facilitate high-value fund transfers, the RBI has announced an extension  of timings for customer transactions through Real Time Gross Settlement  (RTGS) by one and half hours from 4:30 PM to 06

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments