
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बच्चन परिवार की बहू हैं। अमिताभ बच्चन की तरह ऐश्वर्या राय ने भी फिल्मों में अपना नाम कमाया है। दोनों की अक्सर कई इवेंट्स, पार्टियों और अवॉर्ड शो में अक्सर मुलाकात होती रहती थी। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे से बात भी करते थे। दोनों की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अमिताभ को किस कर रही हैं। ये किस करना इसलिए लोगों खटक रहा है, क्योंकि ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के बीच बहू-ससुर का रिश्ता है।
ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। हालांकि, जैसा इन तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है। असलियत में ऐसा नहीं है। ये तस्वीर एक अवॉर्ड शो की है, जहां अमिताभ ऐश्वर्या राय को अवॉर्ड दे रहे होते हैं। इस दौरान ऐश्वर्या अमिताभ को हग करती हैं। हालांकि, तस्वीर में ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या अमिताभ को किस कर रही हैं।
Post a Comment