देशभर में त्योहारों की धूम है. चारों तरफ त्योहारों की रौनक देखने को मिल रही है और हर साल की तरह इस साल भी बाजारों में सुंदर-सुंदर चीजें देखने को मिल रही हैं. इस वर्ष दीपों का पर्व दिवाली (Diwali 2020) 14 नवंबर, शनिवार को देशभर में मनाई जाएगी. धनतेरस से शुरू होकर भैयादूज तक चलने वाली दिवाली की रौनक अपने साथ कई खुशियां लाती हैं. दिवाली के महापर्व में सबसे पहले धनतेरस, दिवाली, नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावाली), गोवर्धन पूजा और भैया दूज मनाई जाती है. हर कोई साल के सबसे बड़े महापर्व का बेसब्री से इंतजार करता है. इस साल दिवाली पर तीन बड़े ग्रहों का दुर्लभ संयोग 499 साल बाद बन रहा है.
499 साल बाद दिवाली पर दुर्लभ संयोग
जानकारों के मुताबिक, 14 नवंबर को मनाई जाने वाली दिवाली पर तीन बड़े ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है जो पूरे 499 साल बाद बना है. इससे पहले 1521 में गुरु, शुक्र और शनि ग्रह का योग बना था जो अब 2020 में बन रहा है. दिवाली में लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है और मान्यता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में कभी धन कमी नहीं होती.
ऐसे में आप 5 बजकर 23 मिनट से सुबह 6 बजकर 43 मिनट तक स्नान कर सकेंगे. इसके अलावा 15 नवंबर को अमावस्या का समय सुबह 10.16 बजे तक ही रहेगा. ऐसी मान्यता है कि अमावस्या की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment