भारत सरकार द्वारा बीते साल ही मोटर व्हीक्ल एक्ट (Motor Vehicle Act) में बदलाव के साथ नया एक्ट लागू किया गया और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया. इस दौरान सरकार ने सख्ती से चालकों से नियम का पालन कराने और तमाम ऐसे नियम बनाए जिनका पालन नहीं करने से या तो चालक को भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है या लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. सड़क परिवहन से जुड़े नियमों में एक ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर को सफर के दौरान किन गलतियों को नहीं करना उस पर भी विशेष जोर दिया गया.
यदि ट्रक चालक ट्रक के केबिन में सवारी बैठाते हैं तो भी उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. नए नियमों के मुताबिक, बस, टैक्सी में अगर जरूरत से ज्यादा सवारी बैठी मिलती हैं तो ड्राइवर का लाइसेंस रद्द या सस्पेंड किया जा सकता है और चालक को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment