बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में हुई महापंचायत में कई ऐसे लोग शामिल थे जो एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे जिसके जरिए हेट स्पीच फैलाया जा रहा था. ये बड़ा खुलासा महापंचायत के बाद हिंसा मचाने के आरोप में हिरासत में लिए गए 32 आरोपियों के फोनों से हुआ है. गिरफ्तार किए गए लोगों के जब फोन खंगाले गए तो उसमें ऐसे-ऐसे खुलासे हुए जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. खुलासे के बाद अब फरीदाबाद पुलिस हेट स्पीच फैलाने वाले लोगों की पहचान कर लिस्ट तैयार कर रही है. जिससे सभी आरोपियों का पर्दाफाश किया जा सके.
सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी
बल्लभगढ़ हिंसा में हुए खुलासे के बाद से फरीदाबाद पुलिस सोशल मीडिया की सख्त निगरानी कर रही है. व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखी जा रही है. जिससे हेट स्पीच फैलाने वाले अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 32 उपद्रवियों के फोन जब खंगाले गए तो पता चला कि कुछ ग्रुप्स जुड़े हुए थे. जिनमें हेट स्पीच फैलाई जा रही थी.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्शदीप सिंह ने बताया कि, पुलिस द्वारा ऐसे भड़काऊ मैसेज फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जिससे जल्द से जल्द सख्त से सख्त एक्शन लिया जा सके. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाई हुई है. इसके अलावा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, वह इस तरह के भड़काऊ बयानबाजी करने वाले और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश भेजने वालों से सतर्क रहें और शहर में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment