बस कुछ ही पलों का इंतजार है। इसके बाद फिर हम नवंबर माह में दस्तक दे चुके होंगे। यह माह अपने साथ त्योहारों की बयार लेकर आ रहा है। इस महीने बेतहाशा त्योहार आ रहे हैं। छठ पूजा, दिवाली, भैया दूज, गुरु नानक जयंती सहित कई त्योहार आ रहे हैं। लिहाजा, इस माह हमें छुट्टियां अधिक मिलेंगी, जिसके चलते बैंक सहित अन्य कई सरकारी संस्थाएं बंद रहेंगे। लिहाजा, अगर आपको नवंबर महीने में कोई भी बैंक सहित सरकारी कामकाज करवाना है ,तो हो सकता है कि आपको विलंब का सामना करना पड़े। हो सकता है कि आपका सरकारी काम ढीला पड़ जाए, लिहाजा आपके किसी भी सरकारी काम में विलंब न हो। इसके लिए नवंबर माह में कब-कब छुट्टियां पड़ रहीं हैं। यहां फौरन जान लीजिए।
1 नवंबर को रविवार पड़ रहा है, लिहाजा इस दिन बैंक सहित सभी सरकारी संस्थाएं बंद रहेगी। 8 नवंबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 13 नवंबर को वांगाला पर्व की वजह से शिलॉन्ग के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को लक्ष्मी पूजन के चलते बैंक बंद रहेंगे। फिर 15 नवंबर को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 16 नवंबर को भैया दूज होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 17 और 18 नवंबर को सिक्कम के बैंकों के कामकाज पर असर पड़ेगा। 20 और 21 नवंबर को छठ पर्व की वजह से बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। फिर, 22 नवंबर को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
इसके साथ ही 23 नवंबर को शिलॉन्ग बैंक बंद रहेंगे। उधर, 24 नवंबर को चौथा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। फिर, 29 नवंबर को रविवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा होने क चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से आप देख सकते हैं कि नवंबर माह के दौरान अन्य माह की अपेेक्षा अधिक छुट्टियां पड़ रही हैं। लिहाजा अगर आपको कोई सरकारी सहित बैंक संबंधित कामकाज करवाने हैं, तो इसके लिए फौरन यह देखना होगा कब कौन सी छुट्टी पड़ रही है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment