बराक ओबामा ने राहुल गांधी पर कर दी ये बड़ी टिप्पणी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा #माफी_मांग_ओबामा

obama comment on rahul

 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल हाल ही में बराक ओबामा की एक किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ ने एक किताब लिखी है। दिलचस्प बात ये है कि उनकी इस किताब में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र है। ओबामा ने इस किताब में राहुल पर ऐसी टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर गांधी को खूब ट्रोल किया जाने लगा।

ओबामा ने अपनी किताब में राहुल के बारे में लिखते हुए उनको ‘नर्वस’ बता दिया। जिसके बाद ट्विटर पर राहुल और ओबामा दोनों ही ट्रेंड करने लगे। ओबामा की इस टिप्पणी को लेकर लोग ट्विटर पर राहुल गांधी के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर #माफी_मांग_ओबामा ट्रेंड कर रहा है, लेकिन लोग इस पर ओबामा से माफी मांगने की जगह राहुल गांधी पर ही तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ओबामा ने अपनी किताब में क्या लिख दिया राहुल के बारे में…

ओबामा ने वायनड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा- ‘राहुल गांधी एक घबराए हुए और अपरिपक्व व्यक्ति हैं, जिसने अपना पाठ्यकम पूरा कर लिया हो और वो अपनी टीचर को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो, लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल करने की योग्यता या जुनून की भारी कमी हो।’

ओबामा की किताब में राहुल के लिए ये बातें लिखी गई, जिसके बाद वायनाड सांसद ट्रोल होने लगे। लोग सोशल मीडिया पर राहुल से जुड़े कई मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब ओबमा को भी असहिष्णु, फासीवादी, तानाशाह कहा जाएगा और लोकतंत्र में उनका कोई भरोसा नहीं है। लेकिन वो इस तथ्य को स्वीकार नहीं करेंगे कि राहुल गांधी बिना किसी गुणवत्ता के एक नेता हैं।’

हालांकि इस दौरान कई लोग राहुल गांधी को सपोर्ट भी कर रहे हैं और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से उनका अपमान करने के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

वैसे सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं इस किताब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया का भी जिक्र किया गया है। ओबामा ने मनमोहन सिंह के बारे में लिखा कि ‘अगाध निष्ठा रखने वाले’। वहीं सोनिया गांधी के बारे में उन्होनें लिखा कि ‘हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी।’ इसके अलावा इस किताब में दुनिया के कई बड़े लीडर में बारे में ओबामा ने लिखा है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments