सुनहरा मौका: शादियों के सीजन में जबरदस्त सस्ता हुआ सोना, जानें कितनी लुढ़की चांदी


नई दिल्ली।
 कोरोना महामारी (Corona epidemic) के दौरान बढ़े सोने के दामों में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में सोने के दामों में प्रति दस ग्राम में 14 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी। जबकि चांदी के प्रति किलो के दामों में 2500 की कमी आई है। विदेशी बाजारों में भी सोना-चांदी सस्ता हुआ है। कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते विदेशी बाजारों में सोना-चांदी के दामों में दबाव देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में कॉमेक्स मार्केट (Comex Market) में सोना 16.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1827.90 डॉलर प्रति ओंस पर आ चुका है। वहीं, चांदी एक फीसदी गिरावट के साथ दाम 23.52 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है।

बताते चलें कि यह गिरावट कोरोना वैक्सीन के मार्केट में आने की खबर की वजह से देखने को मिल रही है। जब से कोरोना वैक्कीसीनेशन (Corona vaccinations) की खबर आई है तब से सोना करीब 150 डॉलर प्रति ओंस तक सस्ता हो चुका है। वहीं, चांदी भी सोने की तरह 3 डॉलर प्रति ओंस तक सस्ती हो चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार ( International Market) में आई सोने-चांदी के दामों में कमी का असर भारतीय बाजारों (Indian markets) में भी पड़ रहा है। आज भारत में वायदा बाजार में सोना 49,262 रुपए पर खुला, जो सुबह 10 बजकर दस मिनट तक 484 रुपए सस्ता था, जिसकी वजह से समान अवधि में सोने के दाम 48,996 रुपए पर थे। सोमवार को सोना 49,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। बता दें कि 24 घंटे पहले सोना प्रति10 ग्राम 50,350 रुपए के उच्चतम स्तर पर था। वहीं, मंगलवार को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सोना 48,965 रुपए के निम्न स्तर पर था।

24 घंटे  में पड़ा बड़ा असर 

इस आंकड़े पर अगर गौर करें तो देखेंगे कि बीते 24 घंटे में सोना करीब 1400 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं, चांदी के दाम आज वायदा बाजार में गिरावट के साथ 60,064 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुले थे। मंगलवार को 10 बजकर 10 मिनट पर चांदी के दाम में 725 रुपए कि कमी आंकी गई थी। समान अवधि में चांदी के दाम 59,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थे, जबकि सोमवार को चांदी कि कीमत प्रति दस ग्राम 60,525 दर्ज की गई थी। बताते चलें कि 24 घटे पहले चांदी 62,300 प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर थी। वहीं, आज यानी की मंगलवार को 10 बजकर 10 मिनट पर यह 59,753 रुपए प्रति किलो के साथ चांदी निम्नतम स्तर पर थी। बीते 24 घंटों में चांदी के दाम में 2500 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments