कतर एयरवेज की फ्लाइट्स से दोहा पहुंची महिला यात्रियों की निर्वस्त्र तलाशी ली गई है, इनमें 13 महिलाएं ऑस्ट्रेलिया की थी, इसके बाद कतर सरकार ने इस घटना के लिये माफी मांगी है, दरअसल 2 अक्टूबर को दोहा एयरपोर्ट के एक डस्टबिन में नवजात बच्चा मिला था, सुरक्षा अधिकारियों को शक था कि किसी पैसेंजर ने इस बच्ची को जन्म देने के बाद वहां फेंक दिया, इसके बाद एयरपोर्ट आने वाली हर महिला को निर्वस्त्र करके तलाशी ली गई, इसका मकसद ये पता लगाना था कि किस पैसेंजर ने बच्ची को जन्म दिया था, हालांकि महिलाओं के साथ फ्लाइट्स में दुर्व्यवहार करने का ये मामला कोई नया नहीं है, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
जायरा वसीम
दंगल गर्ल एक्ट्रेस जायरा वसीम भी फ्लाइट्स में छेड़खानी का शिकार हो चुकी हैं, 10 दिसंबर 2017 को विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में दिल्ली से मुंबई जा रही एक्ट्रेस के पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की, उनका ये भी आरोप है कि शिकायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की, जायरा ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया था।
विस्तारा एयरलाइंस
विस्तारा एयरलाइंस की ही एक दूसरी फ्लाइट में 8 जनवरी 2019 को 41 वर्षीय महिला के साथ 65 साल के शख्स ने छेड़खानी की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को दिये बयान में महिला ने कहा था कि दिल्ली के बिजनेसमैन अनिल कुमार मूलचंदानी ने उड़ान के दौरान कई बार उन्हें गलत नीयत से छुआ, इस पर उसने एयरलाइन क्रू से शिकायत की, जिन्होने अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाई, महिला ने कहा था कि वह दिल्ली से मुंबई जा रही थी, तभी मूलचंदानी उनके साथ छेड़खानी करने लगे, दो बार मना करने के बाद भी वो नहीं माने, तो क्रू मेंबर्स से मैंने बात की।
फ्लाइट के अंदर यौन शोषण
फ्लाइट के भीतर महिला का यौन शोषण करने के आरोप में 14 दिसंबर 2018 को अमेरिका में भारतीय नागरिक को 9 साल की सजा सुनाई गई थी, शख्स पर आरोप था कि फ्लाइट के दौरान ही उसने महिला का यौन शोषण किया, तमिलनाडु निवासी 35 वर्षीय प्रभु राममूर्ति एच-1 बी वीजा पर 2015 में अमेरिका गये थे, डेट्रॉइट की एक कोर्ट ने उन्हें 9 साल की सजा सुनाई साथ ही कहा कि ये अवधि पूरी होने के बाद उन्हें भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment