बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, चिराग पासवान ने कही ऐसी बात!

 

बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, चिराग पासवान ने कही ऐसी बात!

बिहार में एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, ये सीट लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन पर खाली हुई थी, लोजपा के बिहार एनडीए से अलग अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही बीजेपी ने इस सीट पर अपना दावा करने का फैसला लिया है, इससे पहले पार्टी ने अपने कोटे से रामविलास पासवान को ये सीट दी थी, बीजेपी ने जिस तरह से सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया, ये चिराग पासवान के लिये बड़े झटके से कम नहीं है, वहीं इस पूरे मामले में लोजपा प्रमुख ने चुप्पी साध ली है।

चिराग ने साधी चुप्पी
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचे, जब उनसे राज्यसभा उपचुनाव में सुशील मोदी को उम्मीदवार घोषित किये जाने को लेकर सवाल पूछा गया, chirag2तो उन्होने कुछ नहीं कहा और चुपचाप आगे बढ गये, वहीं किसानों के आंदोलन और बिहार विधानसभा में नीतीश-तेजस्वी के बीच हुई बयानबाजी पर उन्होने खुलकर अपनी बात कही, चिराग ने कहा कि किसी को निजी हमला नहीं करना चाहिये, दोनों ही तरफ से निजी हमले किये गये, जिस तरह से दोनों की तरफ से मर्यादा लांघी गई, वो सही नहीं है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments