नई दिल्ली। चीन दुनिया पहला ऐसा देश है, जिसने अपने ही मित्र देशों को सबसे ज्यादा ठगा है। कोरोना काल के दौरान कई देशों को चीन ने ख़राब पीपीई किट बेच दी थी। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, चीन ने अपने कई मित्र देशों को कई बार काफी ख़राब हथियार बेचकर उन्हें धोखा दिया है। इसकी वजह से चीन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शर्मिंदा होना पड़ा हैं। चीन विश्व में 5वां सबसे बड़ा देश है जो हथियारों का निर्यात करता है। वहीं इन दोषपूर्ण हथियारों के निर्यात को लेकर उनकी किरकिरी भी शुरू हो गई है।
बांग्लादेश को चीन ने वर्ष 2017 में 1970 में मिंग श्रेणी की 035G पनडुब्बिया 100 मिलियन डॉलर की बेची थीं। इनका इस्तेमाल युद्ध की ट्रेनिंग में होता है लेकिन इन पनडुब्बियों की हालत इतनी ख़राब हो गई थी कि ये सर्विसिंग करने लायक भी बची थीं। वहीं वर्ष 2003 में चीन से खरीदी गई मिंग क्लास की पनडुब्बी दुर्घटना का शिकार हो गई। इसके बाद बांग्लादेश ने चीन से दो युद्धपोत BNS उमर फारूक और BNS अबू उबैदाह खरीदे थे लेकिन उसके भी नैविगेशन रडार और गन सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी थी।
नेपाल ने चीन से अपनी एयरलाइंस के लिए चीन से Y12e और MA60 छह विमानों को ख़रीदा था। इन विमानों को बांग्लादेश ने लेने से इंकार कर दिया था, जिसे बाद में नेपाल को चीन ने बेच दिया था लेकिन ये विमान जब नेपाल पहुंचे तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। इन विमानों में तो स्पेयर पार्ट्स भी उपलब्ध नहीं थे।
चीन और पाकिस्तान की गहरी दोस्ती दुनिया को दिखती हो लेकिन सच ये है कि चीन किसी भी देश का सगा नहीं है। पाकिस्तान को भी चीन खराब सैन्य सामानों की सप्लाई कर चुका है। चीन ने पाकिस्तान को एफ -22 पी युद्धपोत दिया था लेकिन वो भी कुछ दिनों बाद ख़राब हो गय।
चीन ने अपने मित्र देश केन्या को बख्तरबंद गाड़ियां दी थीं, खास बात ये है कि जब इन गाड़ियों के टेस्ट के लिए चीन के सेल्स रिप्रजेंटेटिव को गाड़ियों में बैठने के लिए कहा गया तो उन्होंने ही बैठने से इंकार कर दिया। केन्या को इन गाड़ियों को उस वक़्त बेहद जरूरत थी लेकिन चीन से बख्तरबंद गाड़ियां लेना उसे महंगा पड़ा और उसके कई सैनिकों को इन गाड़ियों की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment