वाराणसी l शिवपुर थाना क्षेत्र के यादव बस्ती पुष्पराज सिनेमा के पास गोयनका केमिकल गोदाम के गैस रिसाव से शुक्रवार की देर रात हड़कंप दिखा। कुछ देर के लिए आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगीl कुछ देर के लिए भोपाल गैस त्रासदी की स्थितियां ताज़ा हो गई l गैस का रिसाव होने की सम्भवना को देखते हुए तत्काल गोदाम को देखा गया l
गंध का कारण रिसाव क्रोमिक एसिड के गिरने से हुई थी लेकिन सामान्यतया क्रोमिक एसिड से किसी तरह का नुकसान नहीं होता। घटना से नाराज से बस्ती वालों में गोदाम के खिलाफ तल्खी दिखा । व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा गया कि आखिर इस तरह की केमिकल गोदाम घनी बस्ती में क्यों हैl प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही आबादी में गोदाम बनाया गया है l
रात लगभग साढ़े दस बजे हुए इस गैस रिसाव से बस्ती के निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानियां नहीं हुई। रिसाव की वजह क्रोमिक एसिड का ड्रम का खुल हुआ और एसिड जमीन पर गिरना बताया गया है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment