
गुड़ भारतीय घरों में प्रयोग होने वाली एक देसी चीज़ है। गुड़ (Jaggery) का मीठा स्वाद सभी को पसंद आता है चाहे बड़े हो या फिर बच्चे। कई पारम्परिक मिठाइयों में मिठास बढ़ाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। तो वहीं, गुड़ की चाय (Jaggery Tea) पीने से सर्दियों में किसी एनर्जी बूस्टर से कम नहीं है। गर्मियों में गुड़ के साथ (Eating Jaggery in Summer) ठंडा पानी पीने से जहां तन और मन को ठंडक मिलती है तो वहीं, सर्दियों में गुड़ का सेवन करने से शरीर को स्वस्थ रखने में (Eating Jaggery in Winter) बहुत ही सहायता होती है। आइए जानते हैं सर्दियों में गुड़ की चाय पीने से क्या क्या फायदे (Health Benefits of Jaggery in Hindi) होते हैं।
विधि : एक टी पैन में एक कप पानी डालें। गर्म पानी में इलायची, सौंफ, काली मिर्च पाउडर, कुटी अदरक और चाय की पत्ती डालकर अच्छे से उबाल लें। जब चाय उबलने लगे, तो उसमें दूध डालकर एक उबाल और लगाएं। अब इसमें गुड़ डालें और उसमें चाय को छान लें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं जिससे कि गुड़ चाय में घुल जाएं। तो लीजिये तैयार है गुड़ की चाय। इस बात का धायण जरूर रखें कि गुड़ डालकर चाय को ज्यादा न उबालें, वरना चाय फट जाएगी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment