हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दीवाली मनाने जवानों के बीच पहुंचे । नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पहुंचकर जवानों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं । पीएम मोदी ने यहां जवानों को संबोधित भी किया । पीएम मोदी के साथ इस मौके पर यहां बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी जवानों के बीच पहुंचे । 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं ।
मेरी दीवाली आपके बीच आकर ही पूरी होती है: मोदी
पीएम मोदी ने यहां जवानों से कहा – ‘मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई । आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं।’ उन्होंने आगे कहा – ‘आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है । आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है।’
जवानों से किए तीन आग्रह
यहां जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- ‘मैं आपसे तीन आग्रह करना चाहता हूं । पहला ये कि, कुछ न कुछ नया इनोवेट करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए । दूसरा आग्रह ये कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए । तीसरा आग्रह ये है कि अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक और भाषा जरूर सीखिए।’
बदल गया है भारत, पराक्रम का कोई सानी नहीं
पीएम मोदी ने जवानों में जोश भरते हुए कहा- ‘आज भारत आतंकियों को आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है ।आज दुनिया ये जान रही है कि ये देश अपने हितों से कतई समझौता करने वाला नहीं है । भारत का रुतबा आपके पराक्रम के कारण ही है और देश को आपने सुरक्षित किया हुआ है इसलिए भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से रखता है । आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है । इस सोच के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन रहा है । आज भारत बहुत तेजी के साथ डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है।’
.आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment