युवाओं के लिए खुशखबरी: रेलवे की जल्द होगी परीक्षा, 2.40 करोड़ लोगों ने किया है आवेदन


नई दिल्ली।
 कोरोना संकट के बीच स्थगित चल रही भर्ती प्रक्रिया धीरे—धीरे करके अब शुरू हो रही है। ऐसे में रेलवे (Railway) परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 1.40 लाख रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू होनी है। इसके लिए रेलवे की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बारे में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तरफ से सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर रेलवे भर्ती बोर्ड को जरूरी सहयोग देने का निर्देश दिया गया है।

इन पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन

रेलवे ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी- ग्रेजुएट व अंडर-ग्रेजुएट) के लिए 35,208 पद, आइसोलेटेड और मिनिस्ट्रीयल श्रेणी (स्टेनो आदि) के लिए 1663 पद और लेवल-1 पर 1,03,769 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन भर्तियों के लिए रेलवे को 2.40 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा कराने में देरी हुई है। लेकिन अब रेलवे ने इस परीक्षा को 15 दिसंबर से कराने का एलान कर दिया है। हालांकि अभी भी कहा जा रहा है कि परीक्षा प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

मास्क पहनना अनिवार्य होगा

एकबार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा आयोजित करना बड़ी चुनौती है। रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि परीक्षार्थियों को मास्क पहनना जरूरी रहेगा। लेकिन इसके चलते रेलवे के सामने हमशक्ल बनकर परीक्षा देने वालों पर लगाम लगाने की चनौती रहेगी। इसी तरह से परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन करा पाना भी आसान नहीं होगा।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments