देश की प्रमुख आईटी कंपी विप्रो के फाउंडर अज़ीम प्रेमजी ने परोपकारियों की सूची में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है । प्रेमजी एक दिन में कुल 22 करोड़ रुपये और एक साल में 7904 करोड़ रुपये दान करने वाले सबसे दानवीर भारतीय बन गए हैं, ये वित्त वर्ष 2020 के लिए सूची है । हुरून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीम प्रेमजी ने एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नादर को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है ।
दूसरे नंबर पर हैं शिव नादर
शिव नादर, जो इससे पहले परोपकारियों की लिस्ट में नंबर वन पर चल रहे थे उन्होंने इस वित्त वर्ष में यानी कि 2020 में कुल 795 करोड़ रुपये दान किए । जबकि इससे एक साल पहले उन्होंने 826 करोड़ परोपकार पर खर्च किए थे । जबकि अजीम प्रेमजी ने इससे पहले वित्त वर्ष यानी कि 2018-19 में महज 426 करोड़ रुपये दान पर खर्च किए थे । लेकिन, 2020 में उन्होंने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।
175 फीसदी ज्यादा दान
अजीम प्रेम जी ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय उद्यमियों की तरफ से किए गए दान को इस वित्त वर्ष 2020 में कुल 175 फीसदी बढ़ाते हुए 12,050 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया । आपको बता दें अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड के पास विप्रो के प्रमोटर्स में करीब 13.6 फीसदी की हिस्सेदारी है, और यह फंड प्रमोटर के हिस्से के तौर पर मिलने वाली अपनी पूरी रकम लेने का अधिकार रखता है ।
तीसरे नंबर पर अंबानी
सबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दानवीर भारतीयों की सूची में पीछे रह गए हैं, वो तीसरे नंबर पर हैं । उन्होंने वित्त वर्ष 2018-19 में 402 करोड़ रुपये दान देने के मुकाबले इस वर्ष में कुल 402 करोड़ रुपये ही परोपकार पर खर्च किए हैं । विप्रो कंपनी की कंपटेटिव इंफोसिस के तीनों सह संस्थापक भी परोपकारियों की सूची में शामिल हैं । जिसमें नंदन नीलेकणि ने 159 करोड़ रुपये, गोपाल कृष्णन ने 50 करोड़ रुपये और एसडी शिबूलाल ने 32 करोड़ रुपये दान दिया है ।
कोरोना रिलीफ के लिए दिया गया दान
आपको बता दें कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए भी इस वर्ष कई दिग्गजों ने दान दिया । जिनमें टाटा संस ने 1500 करोड़ रुपये के साथ सभी को पीछे छोड़ दिया था । उनके बाद इस सूची में भी प्रेमजी 1125 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं । अडानी ने 510 करोड़ रुपये का दान दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित पीएम-केयर्स फंड में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 करोड़ रुपये, टाटा संस ने 500 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ रुपये का दान दिया है ।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment