18 की उम्र में इस एक्ट्रेस के साथ धार्मिक गुरु ने की थी गंदी हरकत, 15 साल बाद बयां किया दर्द

 इन दिनों बॉबी देओल की वेबसीरीज ‘आश्रम’ चर्चाओं में बनी हुई है और वेबसीरीज के किरदार भी लगातार खबरों में हैं. वैसे तो हर किसी की जिंदगी का एक ऐसा वक्त होता है जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहता. ऐसा बुरा वक्त आम इंसानों से लेकर बॉलीवुड सितारों के जीवन में भी आता है. जो उनके लिए बुरी याद छोड़ जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है अनुप्रिया गोएनका (Anupriya Goenka) जो स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ में भी काम कर चुकी हैं और अब बॉबी देओल की वेबसीरीज ‘आश्रम’ में डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं. इस सीरीज में अनुप्रिया काशीपुर वाले बाबा का काला सच 18या के सामने लाने की कोशिश करती हैं और वह खुद असल जिंदगी में धार्मिक गुरु की हरकत से पीड़ित हैं. जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने 15 साल बाद किया है.

15 साल बाद किया खुलासा
अनुप्रिया गोएनका ने 15 साल बाद अपने साथ हुई घटना के बारे में खुलासा किया है. अनुप्रिया ने बताया कि, जब वह 18 साल की थी तब उनके साथ एक धार्मिक गुरु ने गंदी हरकत की थी. एक्ट्रेस के मुताबिक,
anupriya goenka 1
‘साधु बाबाओं से उनका अच्छा और बुरा अनुभव रहा है. इस वक्त उनकी लाइफ में ऐस्ट्रॉलजर हैं, जिनसे वह काउंसलिंग लेती हैं और जब उन्हें कुछ चीजें समझ नहीं आती तो वह उनके पास जाती हैं. लेकिन अपनी लाइफ की कमान किसी दूसरे को नहीं देती.’

पिता रहते थे बाबा की तलाश में
अनुप्रिया ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘उनके पिता आध्यात्म की तरफ काफी झुकाव रखते थे. उन्हें हमेशा बाबाओं की तलाश रहती थी और उनकी आस्था भी थी
anupriya goenka 2
पिता की इसी आस्था से परिवार को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा और परिवार का सामना एक बहुत ही बुरी स्थिति से हुआ.’

18 की उम्र में कड़वा अनुभव
एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि, ‘एक धार्मिक गुरु थे और पूरा परिवार उन पर काफी भरोसा करता था. परिवार को देखा-देख वह खुद भी उन पर भरोसा करने लगी थी और बातें भी ठीक लगती थीं. उनके बातें प्रैक्टिकल होती थी. मगर जब उन्होंने मौका का फायदा उठाकर मेरे साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की तो मैं लंबे वक्त तक डर रही.
anupriya goenka 3
लेकिन मैंने उन्हें अपने साथ कुछ करने नहीं दिया बल्कि हिम्मत से लड़कर उस सिचुएशन से बच निकली. एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें स्थिति से निपटने के लिए लड़ना भी पड़ा था. पर आखिर में सब सही हो गया और मैं खुद उस बुरे वक्त से निकल गई.’

source

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments