मोदी सरकार अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में लगी रहती है, जिससे के हर सेक्टर में एक नई रफ्तार पैदा की जा सके। उसे नई उर्जा दिलाई जा सके। अब खबर है कि मोदी कैबिनेट ने देश के 10 सेक्टर को उर्जान्वित करने के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए हैं। दीवाली से पहले लिए इन फैसलों को इन सेक्टर के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। अब इन फैसलों का इन सेक्टर का क्या फर्क पड़ेगा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर इससे पहले हम आपको इन फैसलों के बारे में बताए चलते हैं।
यहां पर हम आपको बताते चले कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने सरकार ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत 5 साल में 2 लाख करोड़ रूपए का खर्चा आएगा। इस स्कीम का देश के कुल 10 सेक्टर्स को फायदा पहुंचेगा। इस स्कीम के तहत ऑटो और ऑटो बनाने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने का प्लान बनाया गया है। अब सरकार अपने इस स्कीम को जमीन पर उतारने के लिए पूरा प्लान बनाने पर काम कर रही है। देश मेें उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड प्रमोशन स्कीम को बढ़ाने का प्लान बनाया गया है। इस स्कीम के तहत जो भी अपना उप्तादन बढ़ाएगी उसे बकायदा इसका इंसेटिव दिया जाएगा। सरकार ने यह कदम इंडस्ट्री को नई रफ्तार देने के लिए उठाया है। सरकार द्वारा उठाए गए फैसलों की माने तो अब इलेक्ट्रिव व्हीकल में लगने वाली बैटरियों को बनाने वाली कंपनियों को भी बड़ा इंसेंटिव देने की तैयारी है। इन कंपनियों को 18 हजार करोड़ रूपए का इंनसेटिंव मिल सकता है।
Post a Comment