बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जो जल्द ही रिलीज भी होने वाली है. इस फिल्म का प्रमोशन करने में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन इनकी फिल्म से जुड़े विवाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल एक्टर की फिल्म के टाइलट (laxmmi bomb Tittle) को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही इस पर लोग कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं. यही नहीं बल्कि कुछ संस्थाएं भी इस फिल्म को बैन करने की लगातार मांग कर रही हैं. इसी बीच टाइटल को लेकर मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.
हालांकि इस टाइटल को लेकर काफी समय से अलग-अलग तरह की बयानबाजी होती रही है. जिसे लेकर अब एक्टर मुकेश खन्ना भी ऐसी ही बातों को उठा रहे हैं. अपनी पोस्ट में एक्टर आगे लिखते हैं कि, हर उस फिल्ममेकर की निंदा की है, जिसके द्वारा फिल्म के नाम पर हिंदुओं को अपमानित किया गया है. मुकेश ने ये भी लिखा है कि, ऐसा साहस केवल ये फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के लोग ही दिखा सकते हैं. क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि इसके लिए लोगों के बीच हंगामा होगा. लोग कुछ समय तक चिल्लाएंगे. लेकिन इसके बाद शांत बैठ जाएंगे. इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी आराम से हो जाएगा. क्योंकि फिल्म तो रिलीज होनी ही है. साथ ही फिल्म के रिलिंजिंग वाले दिन ही लोग टिकट खरीदने के लिए पहुंच जाएंगे. ऐसा हमेशा होता आया है और आगे भी इसी तरह से होता रहेगा.
हालांकि फिल्म के जरिए लगातार चल रहे लव जिहाद (love jihad) वाले मसले पर मुकेश खन्ना ने कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने न ही इसे गलत करार दिया है, और न ही इसे सही ही ठहराया है. लेकिन एक्टर ने ये बात जरूर कही कि, इस तरह के विवादित टाइटल केवल फिल्मों को हिट करने के लिए दिए जाते हैं. इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को डिफ्यूज (laxmmi bomb diffuse) करने की भी मांग उठाई है. फिलहाल इन दिनों मुकेश खन्ना अपने बयानों को चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
मुकेश खन्ना उस वक्त चर्चाओं में आए थे, जब लॉकडाउन के दौरान नेशनल टेवीविजन पर फिर से रामायण (Ramayana) को प्रसारित करने के लिए सरकार की ओर से घोषणा की गई थी. इसके बाद से ही वो कई लोगों पर हमलावर होते नजर आए जब रामायण को लेकर तरह-तरह के बयान आने लगे थे. हाल ही में उन्होंने अपने साथी कलाकार गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) पर भी निशाना साधा था. उन्होंने एक्टर को चापलूस तो कहा ही था. इसके साथ ही ये भी कह दिया था कि उन्हें महाभारत (Mahabharata) का कोई ज्ञान नहीं है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment