सोने के भाव में लगातार गिरावट का क्रम जारी, जानें आज के भाव

 

150

नई दिल्ली। गुरुवार यानी आज इस सप्ताह के चौथे दिन सोना का बाजार गिरावट के साथ खुला है। खबरों के मुताबिक  कल यानी बुधवार को सोना 50,048 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज सुबह 76 रुपये की गिरवाट के साथ खुला। आज सुबह जब बाजार सोने का भाव खुला तो 49,972 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोना शुरुआती कारोबार में ही 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर और 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। खबरों के मुताबिक कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बुधवार को 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एमसीएक्स में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 386 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,129 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के फरवरी 2021 के माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 530 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,319 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 729 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.68 प्रतिशत घटकर 1,895.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

दिल्ली सर्राफा मार्केट में सोने का बीते बुधवार को 694 रुपये टूट के साथ बंद हुआ। जबकि चांदी भाव में 126 रुपये की बढ़त देखी गई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार सोना 694 रुपये गिरकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। बीते कारोबारी सत्र में यह 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 126 रुपये बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले कारोबारी दिन में यह 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments