
राजनीति (Politics) में अपनी पार्टी का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे, लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे और अध्यक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सियासी और पर्सनल दोनों ही लाइफ बड़ी दिलचस्प है. साल 2020 में मुख्यमंत्री पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे तेजस्वी यादव को कितना प्यार मिलता है ये तो जनता ही तय करेगी. क्योंकि 10 नवंबर को मतगणना है. इसके बाद ये तय हो जाएगा कि बिहार के मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा. जनता के बीच तो आप तेजस्वी यादव का क्रेज देख चुके हैं, लेकिन लड़कियों के बीच उन्हें कितना पसंद किया जाता है, ये आप साल 2016 के एक वाक्या से लगा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सियासत में कदम रखने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते थे. लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि तेजस्वी एक समय में आईपीएल टूर्नामेंट के प्लेयर हुआ करते थे. जी हां साल 2008 से लेकर साल 2012 तक तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाड़ियों में शामिल थे. हालांकि ये अलग बात है कि उन्हें कभी ग्राउंड पर अपना कारनामा दिखाने का मौका ही नहीं मिला. हर बार वो सिर्फ पवेलियन में ही बैठे रहते थे. लेकिन आईपीएल के अलावा तेजस्वी झारखंड की स्टेट क्रिकेट टीम के सदस्य के तौर पर अपना जलवा रणजी ट्रॉफी में दिखा चुके हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
No comments:
Post a Comment