जनता से चुने गए नेता के तौर पर मोदी ने पूरे किए 20 साल, जानें सीएम से लेकर पीएम तक का सफर

 

नई दिल्ली। देश के रिकॉर्डों वाले प्रधानमंत्री का जब भी नाम आएगा तो नरेंद्र मोदी के नाम की जिक्र जरूर होगी। देश में लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले नेताओं में भी उनका नाम जुड़ चुका है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता द्वारा चुनी गई सरकार के रूप में 20वें साल पूरे कर लिए हैं। वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी ने उस वक्त गुजरात की कमान संभाली थी जब गुजरात के भुज में भीषण भूकंप आया था। वर्ष 2013 में गुजरात मॉडल की कामयाबी को देखते हुए भाजपा को उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने पर मजबूर होना पड़ा था। चुनौतियों को स्वीकार करना पीएम मोदी की आदत रही है और शायद यही कारण है कि उनकी यही आदत उन्हें और से अलग बनाती है।

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने अपना पहला कार्यकाल 7 अक्टूबर, 2001 को शुरू किया था। इसके बाद वह राजकोट से चुनाव लड़े थे, जिसमें जनता का उन्हें पूरा साथ मिला और गुजरात की सत्ता में दोबारा वापसी हुई। इस वक्त सबसे खास बात ये रही कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने से पहले नरेंद्र मोदी ने भगवद्गीता की शपथ ली थी। नरेंद्र मोदी गुजरात के लगातार चार बार मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास को नई दिशा देते हुए अपनी छवि को विकासवादी नेताओं की श्रेणी में ला दिया। वह एक सख्त और अनुशासन प्रिय प्रशासक के तौर पर गुजरात में छाए रहे। उन्होंने गुजरात के विकास के लिए कई नई योजनाओं पर काम किया, जो लगभग सफल भी रहे।

मोदी के खाते में आईं ये उपलब्धियां

  • वर्ष 2013 में बतौर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया था।
  • दुनिया के कई देशों ने पीएम के तौर पर मोदी को अवॉर्ड से नवाजा। इसमें कुछ मुस्लिम देश भी शामिल हैं।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीएम मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, जो गांधी जी का सपना था।
  • पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में बड़ा और एतिहासिक फैसलो लेते हुए देश में नोटबंदी लागू था।

पीएम के तौर पर किए ये बड़े काम

  • वर्ष 2017 में देश में जीएसटी लागू किया।
  • वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की।
  • वर्ष 2018 में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कराकर पाकिस्तान का तगड़ा जवाब दिया।
  • वर्ष 2019 में बालाकोट में एयर स्ट्राइक कराया।
  • वर्ष 2019 में मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाते हुए तीन तलाक कानून बनाया।
  • वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया।
  • वर्ष 2020 में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments