
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में समूह ख एवं ग के 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद तेज हो गई है। विभाग में खण्डीय, मण्डलीय तथा प्रमुख अभियन्ता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों के साथ सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक, मुंशी, हेड मुंशी और नलकूप चालकों के अलावा उप राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदों में से पद रिक्त हैं जिन्हें जल्द ही भरा जाना है। जानकारी के मुताबिक विभिन्न खण्डों से रिक्त पदों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा रही है। विभागाध्यक्ष आरके सिंह के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर विभाग में समूह ख व ग के खाली पदों की जानकारी एकत्र की जा रही है। खाली पदों को भरने के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद शासन रिक्त पदों को की कार्यवाही शुरू करेगा।
समूह ‘ग’ के इन पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
पदनाम पद
योग्यता
इस संवर्ग के सभी पदों के लिए कम से कम इंटर पास होना अनिवार्य है। लिपिक संवर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम्प्यूटर टाइपिंग एवं डाटा एंट्री की जानकारी होना जरूरी है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment