
आज राजधानी सहित देश के अन्य सूबों के बांशिदे महफूज हैं। गलियों की रौनक बरकरार है। चमन में खुशबू की बयार है, मगर पाकिस्तान (Pakistan) की बुरी नजर हिंदुस्तान पर एक बार फिर से पड़ी है। एक बार फिर से वो हिंदुस्तान के शहरों को दहलाने की साजिश में जुट चुका है। जिसका भंडाफोड़ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National investigation agency) ने किया है। खबर है कि अब राष्ट्रीय जांच एसेंजी (NIA) ने पश्चिम बंगाल (West bengal) के मुर्शिदाबाद (murshidabad) से अलकायदा (al qaeda) के 10वें आतंकी समीम अंसारी(Aseem ansari) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि समीम अंसारी नंदपारा कालीगंज निवासी समीम अंसारी को मुर्शिदाबाद के न्यायिक हिरासत मेें पेश किया गया। इसके बाद इसे ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया। उधर, अब समीम अंंसारी को आज NIA की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जहां पर उससे पूछताछ की जा जाएगी। बताया जा रहा है कि समीम अंसारी पाकिस्तान के इशारे पर भारत के कई राज्यों को दहलाने की साजिश में जुटा था।
Post a Comment