KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार ने बताया कि इस शो को जीतकर कैसे शुरु हुई बर्बादी

KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार ने बताया कि इस शो को जीतकर कैसे शुरु हुई बर्बादी

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति हर साल किसी ना किसी को बड़ी इनामी राशि देता है, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बिहार से आये सुशील कुमार ने बटोरी थी, सुशील ने साल 2011 में 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती थी, अब खुद सुशील ने अपनी आपबीती सुनाई है, कि कैसे केबीसी में जीतने के बाद उनके जीवन का बुरा दौर शुरु हो गया, कैसे उन्हें शराब तथा सिगरेट की लत लग गई थी।.

जीवन मुश्किल हो गई
सुशील ने अपने फेसबुक पेज पर ब्यौरेवार तरीके से इस बात को साझा किया है, उन्होने बताया कि केबीसी जीत के बाद उनका जीवन मुश्किल हो गया, 
वो लोकल सेलिब्रिटी बन गये, ऐसे में उन्होने महीने में दस से पंद्रह दिन बिहार में कहीं ना कहीं कार्यक्रम में जाना शुरु कर दिया था, उस दौरान पढाई-लिखाई बिल्कुल छूट गई थी, मीडिया को लेकर वो काफी सीरियस हो गये थे, बताने के लिये लगातार नया बिजनेस करने लगे, जिसमें उनका काफी पैसा डूब गया।

लोगों ने ठगा
सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान उन्हें गुप्त दान देने का चस्का लग गया, वो काफी पैसा दान में देने लगे, इस बीच कुछ ऐसे लोग भी उनके साथ जुड़े, 
जो उन्हें ठगना चाहते थे, उनके चापलूस लोगों से संबंध पर पत्नी ने टोका भी, जिसकी वजह से पत्नी से भी रिश्ते खराब हो गये। सुशील ने आगे बताया कि वह इस दौरान कुछ कारें खरीद लीं, जिन्हें दिल्ली में चलवाने लगे, इसके लिये दिल्ली का दौरा भी करना पड़ता था, इस बीच उनकी मुलाकात जामिया मालिया तथा आईआईएमसी में मीडिया की पढाई कर रहे कुछ छात्रों से हुई, उनके जरिये जेएनयू में रिसर्च कर रहे लड़कों, थिएटर आर्टिस्टों से भी परिचय हुआ। इनसे मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि वो काफी कुछ नहीं जानते हैं, परिचय के साथ दोस्ती भी बढी, सुशील को शराब और सिगरेट की लत भी लग गई।

डायरेक्टर बनने मुंबई पहुंचे
केबीसी विनर ने बताया कि खाली समय में वो हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में देखने लगे, खूब सिनेमा देख समय बिताने लगे, जिनमें अधिकांश नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म, ऑस्कर विनिंग फिल्म, ऋत्विक घटक और सत्यजीत रे की फिल्में शामिल है, 
इसके बाद उनके भीतर निर्देशक बनने का सपना जागा, वो इस सपने को लेकर मुंबई पहुंच गये, लेकिन वहां पहले टीवी में काम करने की सलाह दी गई, इसके बाद प्रोडक्शन हाउस में काम किया, लेकिन वहां भी ज्यादा दिन नहीं टिक सके।

अब क्या कर रहे
सुशील ने बताया कि मुंबई में उन्होने खूब फिल्में देखी और किताबें पढी, इस दौरान खुद को समझने का मौका मिला, इसके बाद वापस बिहार लौटे, 
टीचर की नौकरी के लिये तैयारी करने लगे, सुशील ने बताया ने अब वो एक टीचर हैं और 2016 के बाद से शराब नहीं पी है, सिगरेट की लत भी छूट गई है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर

0/Post a Comment/Comments