IAS के इंटरव्यू में पूछा गया कि किस सिचुएशन में लड़का 20 से 25 मिनट में थक जाता है, तो लड़की ने दिया ये जवाब…


आज हम ऐसे कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका सुनकर आपका खून जरूर खौल जाएगा लेकिन कुछ लड़कियां इन सवालों के जवाब हंसकर देती हैं औऱ सबकी होलती बंद कर देती है। दरअसल ये सवाल UPSC एग्जाम के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। आपको शायद मालूम ही होगा कि UPSC का एक्ज़ाम देश का सबसे मुश्किल एक्ज़ाम है और इसके इंटरव्यू में अच्छे से अच्छे लोग फेल हो जाते हैं। ऐसे बहुत केंडीडेट होते हैं जो UPSC के प्री और मेन्स, दोनों एक्ज़ाम भी क्लियर कर के अंत में इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार इसके इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सिलेबस में होते ही नहीं। कई बार तो इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ऐसे tricky सवाल कर लेते हैं जिन्हें सुनकर पहली बार में किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। खासकर लड़कियों से या लड़कियों से संबंधित पूछे जाने वाले सावल काफी गंदे होते हैं। लेकिन लड़कियां फिर भी इन सवालों के जवाब हंसते हुए देती हैं औऱ फिर बन जाती हैं ऑफिसर। तो चलिए आझ जानते हैं इन सवालों के बारे में और करते हैं अपना IQ तेज

1.सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता..
जवाब: विधवा का रूप.
2.सवाल :वो कौन सा जीव है जिसका दिल उसके दिमाग में होता है?
जवाब: झींगे का दिल उसके दिमाग में मौजूद होता है।

3.सवाल :अगर कोई मनुष्य अपनी छींक को रोके तो क्या होगा?
जवाब: अगर कोई मनुष्य अपनी छींक को रोकने की कोशिश करेगा तो उसके दिमाग और नाक की नस फट सकती है।

4.सवाल विश्व के किस देश में च्यूइंगम रखना या फिर बेचना गैरकानूनी हैं?
जवाब: सिंगापुर एकमात्र ऐसा देश है जहाँ आप न तो च्यूंइगम रख सकते हैं और न ही बेच सकते हैं।
5.सवाल : ऐसी क्या चीज है जो लड़का जीवन में एक बार करता है और लड़की उसको रोज करती है?
जवाब: मांग में सिंदूर लगाने का काम।
6.सवाल: Password को हिंदी में क्या बोलते हैं?
जवाब: Password को हिंदी में ‘कूट शब्द’ कहते हैं।

7.सवाल : वो कौन सा ऐसा देश है जहाँ जीन्स पहनना मना है?
जवाब: नोर्थ कोरिया में जीन्स पहनना कानूनी रूप से मना है। वहाँ जीन्स पहने पकड़े जाने पर आपको जेल भी हो सकती है।

8.सवाल :वो कौन सा काम है जो आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में एक बार करता है, पर वही काम औरत रोज़ करती है?
उत्तर : मांग में सिंदूर भरना है, आदमी सिर्फ शादी के वक़्त की महिला की मांग में सिंदूर भरता है लेकिन शादी के बाद महिला रोज़ अपनी मांग में सिन्दूर भरती है।

9.सवाल : वो क्या हैं जिसमें बहुत सारें छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता हैं ?
जवाब : स्पंज
10. सवाल :वो कौनसी चीज हैं जो नाम लेते ही टूट जाती हैं?
जवाब : शांति या चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती हैं।
11.सवाल: वह कौन सा काम है जो की पूरी दुनिया सिर्फ रात में हीं करती है ?
जवाब: नींद लेना या फिर सोने का काम दुनिया हमेशा रात में ही करती है।

12. सवाल : ऐसी कौन सी situation है जिसमें लड़का 20-25 मिनट में ही थक जाता है लेकिन लड़की कहती है अभी तो शुरू किया है?
ये सवाल सुनकर तो हर किसी के मन में उसी चीज का ख्याल आया होगा। लेकिन केवल थोड़ा सा लॉजिक लगाने की जरूरत है। जवाब- शॉपिंग।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments