सोनी टीवी प्रसारित होने वाला सच्ची घटनाओं पर आधरित सीरियल क्राइम पेट्रोल (CRIME PETROL) देश के उन वीभत्स घटनाओं के पीछे छिपी कहानी को उजागर करता है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। यह सोनी टीवी का सबसे ज्यादा पापुलर शो है। इस सीरियल में देश के किसी भी कोने के घटी घटना की हकीकत बयां की जाती है और उस सच से पर्दा हटाया जाता है जिससे आम तौर पर लोग नावाकिफ होते हैं। देश दुनिया के अपराधों की सच्चाई दिखाने वाले इस सीरियल (Serial) क्राइम पेट्रोल (CRIME PETROL) की सबसे ख़ास बात यह है कि इसने कई एक्ट्रेस का करियर संवार दिया है। छोटे पर्दे पर कई ऐसे चेहरे हैं जो इस सीरियल में काम करके फेमस हो गये। आज हम इस लेख में उन्हीं एक्ट्रेस के बारे में बतायेंगे जिन्होंने इस सीरियल में कभी क्रिमिनल की भूमिका निभाई तो कभी पीड़िता का किरदार निभा कर अपनी पहचान बनाई।
सबीना जट
मुंबई की रहने वाली सबीना जट ने क्राइम पेट्रोल के कई किरदार निभाए और दर्शकों के दिल को छुआ। सबीना कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘थपकी प्यार की’ में भी अहम भूमिका अदा कर चुकी हैं।
गीतांजली मिश्रा
क्राइम पेट्रोल में ज्यादातर निगेटिव रोल अदा करने वाली गीतांजली ने टीवी के और भी कई सीरियल में अभिनय किया है। गीतांजली अपने दमदार अभिनय के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। गीतांजली ने ‘मायके से बंधी डोर’, ‘रणबीर रानो’, ‘सोहनी महिवाल’, ‘मिट्टी की बन्नो’, ‘जय वैष्णों देवी’, ‘बालिका वधू’ सहित तमाम टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
सारिका ढिल्लन
सारिका ढिल्लन छोटे परदे का काफी चर्चित नाम है। सारिका वैसे तो अमृतसर की रहने वाली हैं। इन्होंने टीवी के कई सीरियल में अभिनय का हुनर दिखाया है। साथ ही क्राइम पेट्रोल ने भी इनके अभिनय को खूब सराहना मिली है।
सोनाक्षी मोरे
महाराष्ट्र की ही रहने वाली सोनाक्षी मोरे को क्राइम पेट्रोल से काफी प्रसिद्धि मिली। क्राइम पेट्रोल में अपने जबर्दस्त अभिनय के दम पर इन्होंने अपनी पहचान बनाई और अन्य सीरियलों में काम करने का मौका हासिल किया।
रश्मि गुप्ता
क्राइम पेट्रोल में कभी पीड़िता तो कभी अपराधी का किरदार निभाने वाली रश्मि गुप्ता आज छोटे परदे पर काफी फेमस हो चुकी हैं। दर्शक इनके काम की खूब तारीफ़ करते हैं। सोशल मीडिया पर रश्मि की फैन फॉलोइंग में भी हर दिन इजाफा हो रहा है।
तृष्णा मुखर्जी
तृष्णा मुखर्जी बंगाल की रहने वाली हैं। तृष्णा ने क्राइम पेट्रोल में पुलिस से लेकर पीड़िता और अपराधी तक के किरदार निभाया। उनके हर किरदार को दर्शकों की खूब तारीफ मिली। आज तृष्णा मुखर्जी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है।
मालिनी सेन गुप्ता
मालिनी मालिनी सेन गुप्ता ने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड्स काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, वह टीवी की टीवी के फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं। मालिनी ने पंचलाइट, राधाकृष्ण और बेगुसराय जैसे सीरियल्स में भी अभिनय किया है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
Post a Comment